Bihar News: अज्ञात वाहन की टक्कर से 18 वर्षीय युवक की मौत, सड़क पर तड़पता छोड़कर चालक हुआ फरार
दरौंदा थाना क्षेत्र के हसनपुरा-बगौरा मुख्य मार्ग पर उस्ती गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विस्तार
सीवान दरौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुरा-बगौरा मुख्य मार्ग पर उस्ती गांव के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अज्ञात और अनियंत्रित वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक की पहचान उस्ती गांव निवासी संजय प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, अंशु की दादी का हाल ही में निधन हुआ था और बुधवार को उनका श्राद्धकर्म किया गया था। इसी सिलसिले में अंशु घर से श्राद्ध से जुड़ा सामान देने के लिए निकला था। इसी दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर हसनपुरा-बगौरा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
तब तक अंशु की मौत हो चुकी थी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंशु सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उस समय सड़क काफी सुनसान थी, जिसका फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सड़क पर आवाजाही कम होने के कारण अंशु काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। बाद में उधर से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को सड़क पर पड़ा देखा और इसकी सूचना स्थानीय लोगों तथा परिजनों को दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक अंशु की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिस घर में श्राद्ध की तैयारी चल रही थी, वहां मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए फरार वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
ये भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल की इस तारीख तक नितिन नवीन बैठेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर; जानिए पूरी तैयारी
चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
सूचना मिलने पर दरौंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दरौंदा थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके।