Bihar News: बाइक सवार हमलावरों ने अधेड़ को मारी आठ गोली, हालत गंभीर; पुलिस जांच में जुटी
Bihar: बताया जा रहा है कि गोली लगते ही वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत भोरे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
विस्तार
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 40 वर्षीय अधेड़ को आठ गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की पहचान गोसैसिया गांव निवासी लाल बहादुर यादव के रूप में हुई है।
घटना भोरे थाना क्षेत्र के धोभहा घाट के पास हुई। बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति के बुलावे पर लाल बहादुर वहां पहुंचे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत भोरे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पढे़ं: हत्याकांड के आरोपी से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद छोड़ा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि अब तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।