{"_id":"695a41f4bb821b6fcb007532","slug":"bihar-news-gopalganj-up-deoria-road-accident-in-today-vijyipur-to-pagra-road-saran-news-c-1-1-noi1232-3805493-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नीलगाय से टकराकर यूपी के युवक की मौत, दुकान की वसूली करने जा रहा था; तभी हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नीलगाय से टकराकर यूपी के युवक की मौत, दुकान की वसूली करने जा रहा था; तभी हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज
Published by: सारण ब्यूरो
Updated Sun, 04 Jan 2026 05:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र में नीलगाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक अमरजीत कनौजिया देवरिया का निवासी था और वसूली के लिए निकला था।
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के गोपालगंज जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां नीलगाय से टकराने के कारण एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर मोड़ के समीप पगरा-विजयीपुर मुख्य मार्ग की है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर निवासी 25 वर्षीय अमरजीत कनौजिया के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अमरजीत देवरिया शहर में एक थोक विक्रेता की दुकान पर काम करता था। वह हर रविवार को बकाया रुपयों की वसूली के लिए विजयीपुर, मझवलिया और बघौचघाट जैसे बाजारों में आता था। रविवार को भी वह घर से भोजन करने के बाद अपनी बाइक से वसूली के लिए निकला था। जैसे ही वह महेशपुर मोड़ के पास पहुंचा, अचानक एक नीलगाय उसकी बाइक के सामने आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमरजीत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पने लगा।
पढ़ें; बिहारी महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर श्रेयसी सिंह का कड़ा ऐतराज, बोलीं- माफी से नहीं मिटती मानसिकता
सामाजिक कार्यकर्ता ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर मिश्रा ने मानवता दिखाते हुए तुरंत घायल युवक को अपनी गाड़ी से विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने अमरजीत के मोबाइल के जरिए उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नीलगायों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, अमरजीत देवरिया शहर में एक थोक विक्रेता की दुकान पर काम करता था। वह हर रविवार को बकाया रुपयों की वसूली के लिए विजयीपुर, मझवलिया और बघौचघाट जैसे बाजारों में आता था। रविवार को भी वह घर से भोजन करने के बाद अपनी बाइक से वसूली के लिए निकला था। जैसे ही वह महेशपुर मोड़ के पास पहुंचा, अचानक एक नीलगाय उसकी बाइक के सामने आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमरजीत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें; बिहारी महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर श्रेयसी सिंह का कड़ा ऐतराज, बोलीं- माफी से नहीं मिटती मानसिकता
सामाजिक कार्यकर्ता ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर मिश्रा ने मानवता दिखाते हुए तुरंत घायल युवक को अपनी गाड़ी से विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने अमरजीत के मोबाइल के जरिए उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नीलगायों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं।