{"_id":"68260bb3064bd37e6c0e79a7","slug":"bihar-news-mp-pappu-yadav-met-family-of-martyr-rambabu-singh-in-siwan-gave-financial-assistance-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: शहीद रामबाबू सिंह के परिवार से मिले सांसद पप्पू यादव, एक लाख रुपये दी आर्थिक सहायता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: शहीद रामबाबू सिंह के परिवार से मिले सांसद पप्पू यादव, एक लाख रुपये दी आर्थिक सहायता
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 15 May 2025 09:13 PM IST
सार
MP Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव गुरुवार को सीवान जिले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद आर्मी जवान रामबाबू सिंह के परिवार से मुलाकात की और आर्थिक सहायता प्रदान की।
विज्ञापन
रामबाबू के परिवार से मिलते हुए सांसद पप्पू यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए आर्मी जवान रामबाबू सिंह के परिवार को सांत्वना देने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सीवान पहुंचे। इस दौरान पप्पू यादव ने परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
Trending Videos
वहीं, सरकार से पीड़ित परिवार के लिए दो करोड़ रुपये और नौकरी देने की मांग की है। पप्पू यादव बड़हरिया प्रखंड के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव स्थित शहीद जवान रामबाबू सिंह के घर पर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने शहीद के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान लगी आग, तीन सगी बहनों की जलकर मौत
पप्पू यादव ने कहा कि इंदिरा जी ने दुनिया को चैलेंज किया चाइना हो या कोई, कभी समझौता नहीं किया। इन्हें तो अटल जी से सीखना चाहिए। क्योंकि इंदिरा जी को तो गाली देंगे, इनको गाली देने के अलावा कुछ नहीं आता। अटल जी ने भी दो टूक जवाब दिया था कि समझौता नहीं करूंगा। यह दो व्यापारी के कारण ट्रंप की बात मान लिए। इनके लिए देश पहले नहीं है, उनके लिए व्यापार और व्यापारी पहले हैं। इनके लिए सिर्फ अदाणी और अंबानी हैं, देश के सैनिक और देश का कोई वैल्यू इनको नहीं है, जिस पाकिस्तान को गली का कुत्ता न समझे, इस सरकार में उसे परमाणु बम और समझौता पर खड़े कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: 25 साल जेल में बिताएगा 31 बरस का यह शख्स, पूरा मामला क्या है जान लीजिए
चीन और तुर्किए ने पाकिस्तान को खुल्लम-खुल्ला सपोर्ट किया और हम अभी तक व्यापार चालू रखे हैं। बिहार के चार जवान शहीद हो गए, कितने गंदे नेता लोग होते हैं, चुनाव लड़ने तो आता है। लेकिन जंग लड़ने नहीं आता है। ये सत्ता ले लेंगे, कुर्सी बचा लेंगे लेकिन देश नहीं बचा पाए। हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री यहां पर आएं, क्योंकि हमें इस जवान पर गर्व है।