{"_id":"697486fd63f8e14df30daf19","slug":"chapra-youth-stabbed-to-death-village-tension-road-blockade-police-investigation-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: युवक की चाकू गोदकर हत्या,आक्रोशित ग्रामीणों ने मनोपाली-मशरख मार्ग किया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: युवक की चाकू गोदकर हत्या,आक्रोशित ग्रामीणों ने मनोपाली-मशरख मार्ग किया जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा
Published by: सारण ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार
एक युवा की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अचानक हुई इस वारदात से जहां परिवार शोक में डूब गया, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद तनाव, भय और आक्रोश का माहौल बना, जिसका असर जनजीवन पर भी पड़ा।
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहाजितपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहियारा चंवर के समीप एक युवक की चाकू गोदकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान धवरी गांव निवासी अरुण कुमार के 22 वर्षीय पुत्र राजन कुमार उर्फ राजा के रूप में हुई है। राजन गांव के ही एक कार गैरेज में काम करता था।
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की रात राजन काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उस पर चाकू और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में राजन को पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजन को इलाज के लिए बनियापुर स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें: चाची के निधन के बाद मंदिर में हुई भतीजी की शादी, फिर हुआ अंतिम संस्कार
शव मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उनका आरोप था कि पुलिस ने समय पर परिजनों को सूचना नहीं दी और उनकी अनुमति के बिना ही पोस्टमार्टम करा दिया गया। इसी नाराजगी में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मनोपाली–मसरख मुख्य मार्ग पर धवरी के समीप शव रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण घंटों तक आवागमन बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। निष्पक्ष जांच और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की रात राजन काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उस पर चाकू और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में राजन को पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजन को इलाज के लिए बनियापुर स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें: चाची के निधन के बाद मंदिर में हुई भतीजी की शादी, फिर हुआ अंतिम संस्कार
शव मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उनका आरोप था कि पुलिस ने समय पर परिजनों को सूचना नहीं दी और उनकी अनुमति के बिना ही पोस्टमार्टम करा दिया गया। इसी नाराजगी में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मनोपाली–मसरख मुख्य मार्ग पर धवरी के समीप शव रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण घंटों तक आवागमन बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। निष्पक्ष जांच और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।