सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Notorious criminal of Gopalganj with 50 thousand bounty arrested from Bhore, absconded after firing on police

Crime: गोपालगंज का 50 हजार का इनामी कुख्यात भोरे से गिरफ्तार, पुलिस टीम पर फायरिंग कर हुआ था फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 06 Aug 2024 07:49 PM IST
विज्ञापन
सार

Gopalganj News: गोपालगंज के 50 हजार के इनामी कुख्यात आरोपी मनोज राम को भोरे से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Notorious criminal of Gopalganj with 50 thousand bounty arrested from Bhore, absconded after firing on police
पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात इनामी आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोपालगंज पुलिस के लिए सिरदर्द बने 50 हजार के इनामी अपराधी मनोज राम को भोरे से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। गिरफ्तार आरोपी मनोज राम से पूछताछ कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। दूसरी तरफ इनामी अपराधी की गिरफ्तारी गोपालगंज पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

loader
Trending Videos

 
पुलिस पर फायरिंग कर सुर्खियों में आया था आरोपी
भोरे थाना क्षेत्र के जगदीश बंतरिया गांव निवासी मनोज राम उस समय सुर्खियों में आया था। जब उसकी गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ से पुलिस ने उसे घेर लिया था। उसके बावजूद भी वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर नाटकीय अंदाज में फरार हो गया था। इससे पहले उसने विजयीपुर में एक ज्वेलरी शॉप और सीएसपी लूट कांड की घटना को भी अंजाम दिया था। इसी मामले में पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, भोरे थाना क्षेत्र के अमही मिश्रा गांव के पास 18 जनवरी को पुलिस और मनोज राम के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मनोज राम फरार हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
गिरफ्तारी बनी चुनौती तो 50 हजार का रखा गया इनाम
दिनदहाड़े पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार होने वाले मनोज राम ने सीधे-सीधे गोपालगंज पुलिस को चुनौती दे दी थी। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई प्रयास किए गए। लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। बाद में सारण डीआईजी ने मनोज राम के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ एसपी स्वर्ण प्रभात ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम बनाई। उसमें एसओजी और एसटीएफ की टीम को भी शामिल किया गया। इसके अलावा तकनीकी शाखा के प्रभारी सुजीत कुमार, भोरे थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एएसआई प्रियरंजन कुमार, तकनीकी शाखा के सिपाही प्रवीण कुमार और भोरे थाना के रवि कुमार निर्मल को शामिल किया गया।
 
जानकारी के अनुसार, विजयीपुर में हुए लूटकांड के मामले में पुलिस ने मनोज राम की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इससे नाराज मनोज राम लगातार पुलिस टीम पर हमला करने की फिराक में था। 18 जनवरी 2024 को गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर उसने हमला कर दिया, लगातार गोलियां भी चलाईं। इसके बाद वह फरार हो गया। फरार होने के बाद से भूमिगत हुए मनोज राम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार कसरत कर रही थी। इसी बीच तकनीकी शाखा को यह जानकारी मिली कि मनोज राम भोरे में छिपा है। फिर पुलिस टीम ने उसे भोरे से गिरफ्तार कर लिया।
 
यूपी में भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
मनोज राम के खिलाफ बिहार और उत्तर प्रदेश में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनमें विजयीपुर में लूट के दो, भोरे थाना में पुलिस टीम पर फायरिंग के मामले में एक और खामपार थाना क्षेत्र में लूट का एक और गैंगस्टर एक्ट का एक मामला दर्ज है। फिलहाल 50 हजार का इनामी अपराधी मनोज राम पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं, इस संबंध में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मनोज राम को गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed