सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   bomb threat via email to Chapra Civil Court Security alert SDPO Sadar-1 conducts precautionary inspection

Bihar: ई-मेल से बम धमकी के बाद छपरा व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा अलर्ट, SDPO सदर-1 ने किया एहतियातन निरीक्षण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: सारण ब्यूरो Updated Wed, 28 Jan 2026 08:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Chhapra News: ई-मेल से बम धमकी के बाद छपरा व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई। एसडीपीओ सदर-1 ने निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता तैनात रहा और आमजन से सतर्कता व सहयोग की अपील की गई।

bomb threat via email to Chapra Civil Court Security alert SDPO Sadar-1 conducts precautionary inspection
बम धमकी के बाद पुलिस अलर्ट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सारण प्रमंडल के सीवान जिला सहित राज्य के कई जिलों में ई-मेल के माध्यम से व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद न्यायिक सेवा, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह हरकत में आ गया। इसी क्रम में सारण जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष सतर्कता बरती और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

Trending Videos

 
न्यायालय परिसर में सघन जांच अभियान
धमकी की गंभीरता को देखते हुए छपरा व्यवहार न्यायालय के प्रवेश द्वार सहित परिसर के विभिन्न हिस्सों में जांच अभियान चलाया गया। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी गई और सुरक्षा मानकों के तहत तलाशी की गई। इस दौरान न्यायालय परिसर में अफरातफरी की स्थिति से बचने के लिए पुलिस बल को मुस्तैद रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
वरीय पुलिस अधीक्षक का बयान
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि ई-मेल के माध्यम से सीवान न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एहतियातन सुरक्षा के मद्देनजर छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करते हुए बम निरोधक दस्ते की टीम द्वारा डीएसएमडी के सहयोग से न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की गई।
 
एसडीपीओ सदर-1 ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 राम पुकार सिंह द्वारा व्यवहार न्यायालय, छपरा का एहतियातन निरीक्षण सह जांच किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रत्येक बिंदु की बारीकी से जांच की गई।

पढ़ें- Bomb Threat : बेगूसराय के साथ इस जिले में भी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी; सुरक्षा बढ़ी, न्यायालय खाली
 
पुलिसकर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को पहले से अधिक सतर्कता, मुस्तैदी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इस पर विशेष जोर दिया गया।
 
सारण पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को देने का आग्रह किया गया है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक स्वीटी सिंह, यातायात प्रभारी, कोर्ट सुरक्षा प्रभारी, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed