Banka News: दो मवेशी व्यापारियों को अपराधियों ने मारी गोली, 3.50 लाख रुपये लूटे, पुलिस जांच में जुटी
Banka News: बांका में सीकानपुर मोड़ के पास गोली मारकर दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने दो मवेशी व्यापारियों से करीब 3.50 लाख लूट लिए। दोनों व्यापारी एक पिकअप से धोरैया मवेशी हाट से 9 मवेशी लेकर घर जा रहे थे। घटना के बाद एसडीपीओ विपिन बिहारी एवं स्थानीय पुलिस और साइबर सेल की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इधर, चारों बदमाश हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहा।

विस्तार
रजौन प्रखंड अंतर्गत अजीत नगर पहाड़ के सीकनपुर मोड़ के पास दिनदहाड़े दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक पिकअप में सवार दो मवेशी व्यापारियों से करीब 3.50 लाख रुपये लूट लिए। गोली लगने के बाद मवेशी व्यापारी मुनीलाल यादव और गुंजन यादव को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बांका के महाराजगंज लैता गांव निवासी गुंजन यादव दो पिकअप से चार मवेशी एवं मुनीलाल यादव दो पिकअप से पांच मवेशी लोड करके धोरैया थाना क्षेत्र स्थित मवेशी हाट बेचने के लिए गए थे। इस दौरान उक्त जगह बाइक सवार चार बदमाशों ने दोनों व्यापारियों के जांघ में तीन गोली मारकर पॉकेट में रखें करीब 3.50 लाख रुपये छीनकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
हालत गंभीर
घटना की सूचना के बाद एएसआई राकेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी दोनों व्यापारियों को आनन-फानन में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दोनों व्यापारियों का इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में घर कर दिया।
आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
इसके बाद सूचना पर एसडीपीओ विपिन बिहारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घटना के बाद पुलिस लगातार पूछताछ कर सघन छापेमारी कर रही है। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपी को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा।