{"_id":"6472c217fd2f10dea60ca228","slug":"upsc-prelims-2023-preliminary-examination-of-civil-services-upsc-exam-timing-upsc-bihar-patna-exam-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"UPSC Prelims 2023 : आज सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा, पटना में 91 सेंटर पर दो पालियों में एग्जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UPSC Prelims 2023 : आज सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा, पटना में 91 सेंटर पर दो पालियों में एग्जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 28 May 2023 08:23 AM IST
विज्ञापन
सार
UPSC 2022 का रिजल्ट 23 मई को आने के 5 दिन बाद यानी आज UPSC 2023 का प्रीलिम्स एग्जाम है। पटना के 91 सेंटर पर एग्जाम लिए जा रहे हैं। इधर, सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इस बिहार से टॉप 10 में तीन अभ्यर्थी रहे। इसमें इशिता किशोर पहले, गरिमा लोहिया दूसरे और राहुल श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे।

संघ लोक सेवा आयोग।
- फोटो : Social Media

Trending Videos
विस्तार
UPSC 2022 के रिजल्ट आने के 5 दिन बाद यानी आज सिविल सेवा की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) है। पटना में 91 सेंटर पर यह एग्जाम लिए जा रहे हैं। इसमें 44 हजार 56 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। यह परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे और दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से 10 मिनट पहले तक इंट्री मिलेगी। एग्जाम सेंट के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ अपना आईडी फ्रूफ भी ले जाना अनिवार्य है।
विज्ञापन
Trending Videos
गड़बड़ी न हो, इसके लिए पटना में 5 IAS अधिकारी लगाए गए
प्रारंभिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए 5 वरीय IAS अधिकारी लगाए गए है। प्रमंडलीय आयुक्त सह सिविल सेवा एग्जाम के कॉर्डिनेटर कुमार रवि पहले ही सभी निरीक्षण अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दे चुके हैं। 91 परीक्षा उप केंद्र 30 जोन बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
UPSC 2022 में पहली और दूसरी टॉपर बिहार से ही
23 मई को जब सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट आया तो बिहार की दो बेटी इशिता किशोर पहले और गरिमा लोहिया दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं राहुल श्रीवास्तव दसवें नंबर पर रहें। टॉप 10 में बिहार के 3 अभ्यर्थियों ने बाजी मारकर बिहार की बदशाहत कायम रखी। रिजल्ट आने के बाद लोग लोगों ने इशिता और गरिमा का इंटरव्यू भी पढ़ा। इसी बीच संघ लोक सेवा आयोग के टॉपर्स की जाति जांचने का तो इंटरनेट पर महा-अभियान ही चलने लगा। टॉप 10 में शामिल चारों लड़कियों की जाति जानने की जैसे छटपटाहट हो, इस तरह गूगल पर सर्च करने लगे यूजर। कुछ अंदाजन और कुछ सतही जानकारी के आधार पर इनकी जातियों को लेकर सोशल मीडिया पर लिखने लगे। जाति आधारित संगठन के साथ ही व्यक्तिगत पोस्ट भी आने लगे।