{"_id":"64edb8631f031e7e4e023d64","slug":"young-man-gave-triple-talaq-to-his-wife-for-not-getting-dowry-in-darbhanga-accused-arrested-and-sent-to-jail-2023-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Teen Talaq: दहेज न मिलने पर युवक ने पत्नी को दिया तीन तलाक; महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Teen Talaq: दहेज न मिलने पर युवक ने पत्नी को दिया तीन तलाक; महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 29 Aug 2023 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Triple Talaq: दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा दहेज के लिए अपनी पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। वहीं, पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार के दरभंगा में एक युवक को अपनी पत्नी को तीन तलाक देना महंगा पड़ गया। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीन तलाक देने का यह मामला जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेंता चौक इलाके का है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेंता वार्ड नंबर 36 निवासी अब्दुल वाहिद के बेटे मो. मकसूद के खिलाफ उसकी पत्नी खुशबू परवीन ने दरभंगा के महिला थाना में एक मामला दर्ज कराया था। पीड़िता ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि उसके पति ने उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया। उसने कहा है कि उसकी शादी जून 2022 में हुई थी। शादी के बाद से पति सहित उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेंता वार्ड नंबर 36 निवासी अब्दुल वाहिद के बेटे मो. मकसूद के खिलाफ उसकी पत्नी ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया था। पीड़ित महिला पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग मोहल्ला निवासी मो. शकूर की बेटी खुशबू परवीन है। उसने अपने पति पर आरोप लगाया था कि उसके पति मो. मकसूद ने उसे तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता खुशबू परवीन ने यह भी आरोप लगाया था कि उसकी शादी वर्ष 2022 के जून महीने में हुई थी। उसके बाद से पति सहित ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जबकि मैं उस घर में खुशी पूर्वक रहना चाहती थी। लेकिन वे लोग रहने नहीं दे रहे थे और आए दिन मारपीट किया करते थे। शनिवार की देर रात कांड की अनुसंधानक कुमारी मधुबाला ने दलबल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।