सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   22 school children crammed into a 3 seater auto then what happened Police reprimanded the driver Video Viral

Viral Video: 3 सीटर ऑटो में ठूंस दिए 22 स्कूल बच्चे, फिर जो हुआ... पुलिस ने ड्राइवर की जमकर लगाई क्लास

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 19 Nov 2025 05:19 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो में दिखता है कि सड़क किनारे एक ऑटो खड़ा है और उसके पीछे पुलिसकर्मी खड़े हैं। जैसे ही ऑटो का पिछला हिस्सा खोला जाता है, बच्चे एक-एक करके बाहर निकलने लगते हैं। लेकिन असली हैरानी तब होती है जब इतने छोटे से ऑटो से लगभग दर्जनों बच्चे निकलते रहते हैं।

विज्ञापन
22 school children crammed into a 3 seater auto then what happened Police reprimanded the driver Video Viral
पैसे कमाने के चक्कर में ऐसा करते हैं ड्राइवर - फोटो : इंस्टाग्रामdevi1236268
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं कि देखने वाला एक पल के लिए समझ ही नहीं पाता कि आखिर हो क्या रहा है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर जितनी बातें कही जाती हैं, असलियत कई बार उससे बिल्कुल उलट दिखाई देती है। कुछ ऐसा ही मामला तेलंगाना के नगरकुरनूल से सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां एक स्कूल ऑटो में बच्चों को जिस तरह से भर दिया गया था, उसे देखकर किसी का भी खून खौल सकता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखता है कि सड़क किनारे एक ऑटो खड़ा है और उसके पीछे पुलिसकर्मी खड़े हैं। जैसे ही ऑटो का पिछला हिस्सा खोला जाता है, बच्चे एक-एक करके बाहर निकलने लगते हैं। लेकिन असली हैरानी तब होती है जब इतने छोटे से ऑटो से लगभग दर्जनों बच्चे निकलते रहते हैं। पुलिसकर्मी खुद गिनती करते-करते परेशान दिखाई देता है और बार-बार ड्राइवर से पूछता है, “तुम्हें समझ नहीं आता? कहीं कुछ हो जाता तो जवाब कौन देता?”
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by naina.1 (@devi1236268)




बच्चों की हालत हुई बुरी
ऑटो के अंदर बच्चों के बैठने की हालत ऐसी थी कि उन्हें पैर रखने की भी जगह नहीं मिली थी। कई बच्चे बाहर निकलते समय लड़खड़ा गए, जैसे उन्हें ऑटो में सांस लेने तक की दिक्कत हो रही हो। देखने वालों की भीड़ जमा हो गई और हर कोई यही कह रहा था कि यह सिर्फ ट्रैफिक रूल तोड़ना नहीं बल्कि बच्चों की जान को खतरे में डालना है।

पैसे कमाने के चक्कर में ऐसा करते हैं ड्राइवर
इलाके के लोगों का कहना है कि निजी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की बस और वैन की फीस इतनी ज्यादा होती है कि हर अभिभावक अफोर्ड नहीं कर पाता। मजबूरी में वे कम पैसे लेने वाले ऑटो चालकों पर भरोसा कर लेते हैं। लेकिन कुछ ड्राइवर पैसे कमाने के चक्कर में बच्चों को ठूंसते चले जाते हैं, जैसे वह इंसान नहीं सामान हो। यह दृश्य देखकर कई माता-पिता का दिल दहल गया और उन्होंने भी ऐसे ऑटो पर लगाम लगाने की मांग की।

ड्राइवर की जमकर लगाई फटकार
पुलिस का कहना है कि जिस हालत में बच्चे ऑटो में बैठे मिले, वह बिल्कुल गलत है। किसी भी समय ब्रेक फेल होने, मोड़ पर झटका लगने या मामूली टकराव के बाद भी बड़ा हादसा हो सकता था। बच्चे इतने ज्यादा भरे हुए थे कि अगर कोई गिरता, तो बाकी भी ऊपर ही गिर जाते। अधिकारी ने मौके पर ही ऑटो ड्राइवर को जमकर फटकार लगाई और उसके खिलाफ मामला दर्ज भी कर लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed