Viral Video: -55 डिग्री तापमान में ध्यान करता दिखा योगी, भीषण ठंड में बर्फ से ढक चुका है शरीर, वीडियो वायरल
Viral Video: साल 2024 के वायरल वीडियो में महायोगी सत्येंद्र नाथ को -55 डिग्री की ठंड में योग करते दिखे रहे हैं। वह प्राचीन सिद्ध हिमालयन योग परंपरा के साधक हैं और पिछले दो दशकों से कौलांतक पीठ आश्रम में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
विस्तार
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। इसमें एक योगी को को बर्फबारी और कड़कड़ाती ठंड में ध्यान करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे शख्स कौलान्तक पीठ के पीठाधीश्वर महायोगी सत्येंद्र नाथ है। महायोगी सत्येंद्र नाथ का यह पुराना वीडियो है, जो एक बार फिर वायरल हो रहा है।
साल 2024 के वायरल वीडियो में महायोगी सत्येंद्र नाथ को -55 डिग्री की ठंड में योग करते दिखे रहे हैं। वह प्राचीन सिद्ध हिमालयन योग परंपरा के साधक हैं और पिछले दो दशकों से कौलांतक पीठ आश्रम में प्रशिक्षण ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2024 में वे सेराज घाटी की एक महीने की यात्रा पर थे, जहां उन्होंने भीषण ठंड में कठोर ध्यान और योग साधना की थी। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सत्येंद्र नाथ ने शरीर पर बेहद कम वस्त्र धारण किए हुए हैं। उनका शरीर पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है। जब कैमरा धीरे-धीरे उनके चेहरे की तरफ जाता है, तो नजर आता है कि महायोगी की आंखें बंद, चेहरा शांत है। वह एक ध्यानमग्न में लीन हैं। वायरल वीडियो में किसी भी प्रकार का संगीत नहीं है। सिर्फ जोर से हवाएं चल रही हैं। इस दौरान यह वहां का तापमान -55 डिग्री सेल्सियस था।
यह शक्ति और सामर्थ्य केवल सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को ही प्राप्त हो सकती है 🚩
हिमाचल प्रदेश के बालीचौकी स्थित कौलान्तक पीठ के महायोगी सत्येंद्र नाथ माइनस टेंपेरेचर में बर्फ के बीच खुले में साधना कर रहे हैं🙏🏻#सनातन_धर्म_ही_सर्वश्रेष्ठ_है #सनातनी #सनातन_संस्कृति… pic.twitter.com/0cKaKVa47F— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) February 21, 2024
Mystery Temple: क्या है सबरीमाला मंदिर का रहस्य और कौन हैं स्वामी अयप्पा? दर्शन से पहले 41 दिन तक करना होता है ब्रह्मचर्य का पालन
एक साल पुराना है वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश की सिराज घाटी के बर्फीले जंगल है। यह वायरल वीडियो फरवरी 2024 का है, लेकिन इस समय यह एक बार फिर से तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral Video: 3 सीटर ऑटो में ठूंस दिए 22 स्कूल बच्चे, फिर जो हुआ... पुलिस ने ड्राइवर की जमकर लगाई क्लास
वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यह वायरल हो रहा वीडियो ना केवल योग की शक्ति को दिखाता है, बल्कि मानव संभावनाओं की भी याद दिल रहा है। सोशल मीडिया वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।