{"_id":"691d95c1e6d1cd88ce069e7e","slug":"a-huge-python-fell-from-above-on-a-child-sleeping-in-a-train-causing-panic-in-an-instant-ai-video-goes-viral-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: ट्रेन में सोते बच्चे पर ऊपर से गिरा बड़ा अजगर, पलभर में मच गया हड़कंप, वीडियो देख दहल जाएंगे आप","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: ट्रेन में सोते बच्चे पर ऊपर से गिरा बड़ा अजगर, पलभर में मच गया हड़कंप, वीडियो देख दहल जाएंगे आप
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 19 Nov 2025 04:57 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रेन की एक बर्थ पर एक छोटा लड़का गहरी नींद में सो रहा है। उसके आसपास दूसरे यात्री भी बैठे नजर आते हैं। माहौल बिल्कुल सामान्य लगता है।
विज्ञापन
एआई जेनरेटेड है वीडियो
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ क्लिप ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोगों की रूह तक कांप जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जिसने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया। यह वीडियो असल में एक एआई जेनरेटेड क्लिप है, लेकिन इसे देखने के बाद कई लोग इसे सच मान बैठे और घबराहट में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रेन की एक बर्थ पर एक छोटा लड़का गहरी नींद में सो रहा है। उसके आसपास दूसरे यात्री भी बैठे नजर आते हैं। माहौल बिल्कुल सामान्य लगता है। तभी अचानक ऊपर से एक बेहद बड़ा अजगर फिसलता हुआ नीचे आता है और सीधे बच्चे के ऊपर गिर पड़ता है। जैसे ही अजगर बच्चे की ओर बढ़ता है, वीडियो में अफरा-तफरी मच जाती है। पब्लिक जोर-जोर से चिल्लाने लगती है और इधर-उधर भागने लगती है। रील में बनाई गई यह पूरी स्थिति इतनी रियल लगती है कि पहली नजर में कोई भी इसे सच मान सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआई जेनरेटेड है वीडियो
वीडियो को देखने वालों की सांसें अटक जाती हैं क्योंकि रेलवे जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान पर इस तरह किसी बड़े सांप का आ जाना किसी की भी हालत खराब करने के लिए काफी है। क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इतनी तेजी से फैली कि लोग सच और झूठ के बीच फर्क करना ही भूल गए। कई कमेंट्स में लोगों ने लिखा कि रेलवे में सुरक्षा की हालत बेहद खराब हो चुकी है, वहीं कुछ यूजर्स ने बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
असली और नकली में दिखा फर्क
लेकिन थोड़ी देर बाद कई फैक्ट-चेक पेज और जागरूक यूजर्स ने बताया कि वीडियो पूरी तरह एआई से बनाया गया है। इसमें सांप, ट्रेन का माहौल और यात्रियों की चीख-पुकार, सब कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से क्रिएट किया गया है। असल में ऐसा कोई हादसा हुआ ही नहीं था। एआई तकनीक इतनी आगे बढ़ गई है कि वह असली और नकली के बीच की रेखा मिटा देती है और यही चीज इस क्लिप को वायरल होने की बड़ी वजह भी बनी।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग दो तरह से बंट गए। कुछ ने इस AI तकनीक की तारीफ की कि यह कितना रियलिस्टिक कंटेंट बना सकती है, जबकि कई लोग डरे हुए थे कि अगर ऐसी फेक वीडियो को लोग सच मान लें तो सोशल मीडिया पर अनावश्यक डर फैल सकता है। कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा,“अब तो ट्रेन में सोने से भी डर लगेगा।” वहीं कई लोगों ने कहा कि ऐसी रील्स पर किसी को तुरंत यकीन नहीं करना चाहिए और पहले वीडियो का सत्यापन करना जरूरी है।