सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   King Cobra swallows python raw people are stunned by the scene video goes viral on Internet

Viral Video: किंग कोबरा ने अजगर को कच्चा ही गटक लिया, मंजर देख लोगों की फटी रह गई आंखें, वीडियो वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 19 Nov 2025 03:58 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो में साफ दिखता है कि किंग कोबरा एक अजगर पर टूट पड़ता है। अजगर जैसे बड़े सांप को हम आमतौर पर शिकार बनाते कम ही देखते हैं, लेकिन किंग कोबरा बिना किसी झिझक के उसे पकड़कर निगलने लगता है, उसके निगलने का तरीका भी हैरान करने वाला है।

विज्ञापन
King Cobra swallows python raw people are stunned by the scene video goes viral on Internet
बाकी सांपों का शिकार करता है ये किंग कोबरा - फोटो : इंस्टाग्रामjayprehistoricpets
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अच्छे-भले लोगों की रूह कांप जाए। वीडियो किसी आम सांप का नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में गिने जाने वाले किंग कोबरा का है। इसे देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी हैरानी जाहिर कर रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखता है कि किंग कोबरा एक अजगर पर टूट पड़ता है। अजगर जैसे बड़े सांप को हम आमतौर पर शिकार बनाते कम ही देखते हैं, लेकिन किंग कोबरा बिना किसी झिझक के उसे पकड़कर निगलने लगता है, उसके निगलने का तरीका भी हैरान करने वाला है। वह अजगर को ऐसे गटकता है जैसे कोई लंबे नूडल्स खा रहा हो। कुछ ही मिनटों में किंग कोबरा उस पूरे अजगर को अंदर उतार लेता है। यह दृश्य जितना अनोखा है, उतना ही डरावना भी।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Jay Brewer (@jayprehistoricpets)




बाकी सांपों का शिकार करता है ये किंग कोबरा
किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम ‘ओफियोफैगस हन्ना’ है। नाम में ‘ओफियोफैगस’ का मतलब होता है। सांप खाने वाला। यानी यह प्रजाति प्राकृतिक रूप से ही बाकी सांपों को शिकार बनाती है। इनके खाने का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा बाकी सांपों से ही पूरा होता है। रैट स्नेक तो इसका मनपसंद शिकार बताया जाता है, लेकिन यह जहरीले कोबरा, करैत, यहां तक कि वाइपर को भी चट कर जाता है। कई बार छोटे अजगर भी इसकी पहुंच से नहीं बचते।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @jayprehistoricpets नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अपलोड होते ही वीडियो ने धूम मचा दी। अब तक इसे 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 55 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के सवाल और रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए पूछा, “अजगर को खा तो लिया पर इसे पचाने में कितना टाइम लगेगा?” दूसरे ने लिखा, “अगर शिकार इतना बड़ा है, तो सोचिए खुद किंग कोबरा कितना बड़ा होगा।” वहीं एक और यूजर ने दुख जताते हुए कहा कि वीडियो देखकर अजगर पर तरस आ गया। कुल मिलाकर इस वीडियो ने दिखा दिया है कि जंगल की दुनिया कितनी विचित्र और खतरों से भरी होती है। यहां कौन किसका शिकार बन जाए, कुछ भी कहना मुश्किल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed