{"_id":"691d8497b18318c2980e03ad","slug":"king-cobra-swallows-python-raw-people-are-stunned-by-the-scene-video-goes-viral-on-internet-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: किंग कोबरा ने अजगर को कच्चा ही गटक लिया, मंजर देख लोगों की फटी रह गई आंखें, वीडियो वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: किंग कोबरा ने अजगर को कच्चा ही गटक लिया, मंजर देख लोगों की फटी रह गई आंखें, वीडियो वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 19 Nov 2025 03:58 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो में साफ दिखता है कि किंग कोबरा एक अजगर पर टूट पड़ता है। अजगर जैसे बड़े सांप को हम आमतौर पर शिकार बनाते कम ही देखते हैं, लेकिन किंग कोबरा बिना किसी झिझक के उसे पकड़कर निगलने लगता है, उसके निगलने का तरीका भी हैरान करने वाला है।
विज्ञापन
बाकी सांपों का शिकार करता है ये किंग कोबरा
- फोटो : इंस्टाग्रामjayprehistoricpets
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अच्छे-भले लोगों की रूह कांप जाए। वीडियो किसी आम सांप का नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में गिने जाने वाले किंग कोबरा का है। इसे देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी हैरानी जाहिर कर रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखता है कि किंग कोबरा एक अजगर पर टूट पड़ता है। अजगर जैसे बड़े सांप को हम आमतौर पर शिकार बनाते कम ही देखते हैं, लेकिन किंग कोबरा बिना किसी झिझक के उसे पकड़कर निगलने लगता है, उसके निगलने का तरीका भी हैरान करने वाला है। वह अजगर को ऐसे गटकता है जैसे कोई लंबे नूडल्स खा रहा हो। कुछ ही मिनटों में किंग कोबरा उस पूरे अजगर को अंदर उतार लेता है। यह दृश्य जितना अनोखा है, उतना ही डरावना भी।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
बाकी सांपों का शिकार करता है ये किंग कोबरा
किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम ‘ओफियोफैगस हन्ना’ है। नाम में ‘ओफियोफैगस’ का मतलब होता है। सांप खाने वाला। यानी यह प्रजाति प्राकृतिक रूप से ही बाकी सांपों को शिकार बनाती है। इनके खाने का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा बाकी सांपों से ही पूरा होता है। रैट स्नेक तो इसका मनपसंद शिकार बताया जाता है, लेकिन यह जहरीले कोबरा, करैत, यहां तक कि वाइपर को भी चट कर जाता है। कई बार छोटे अजगर भी इसकी पहुंच से नहीं बचते।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @jayprehistoricpets नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अपलोड होते ही वीडियो ने धूम मचा दी। अब तक इसे 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 55 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के सवाल और रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए पूछा, “अजगर को खा तो लिया पर इसे पचाने में कितना टाइम लगेगा?” दूसरे ने लिखा, “अगर शिकार इतना बड़ा है, तो सोचिए खुद किंग कोबरा कितना बड़ा होगा।” वहीं एक और यूजर ने दुख जताते हुए कहा कि वीडियो देखकर अजगर पर तरस आ गया। कुल मिलाकर इस वीडियो ने दिखा दिया है कि जंगल की दुनिया कितनी विचित्र और खतरों से भरी होती है। यहां कौन किसका शिकार बन जाए, कुछ भी कहना मुश्किल है।