{"_id":"691eafbd3250120cec0d8313","slug":"80-year-old-grandfather-skydived-leaping-from-15-thousand-feet-leaving-people-breathless-video-goes-viral-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: 80 साल के दादा जी ने की स्काई डाइविंग, 15000 फीट ऊपर से लगाई छलांग, लोगों की अटकी सांसें","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: 80 साल के दादा जी ने की स्काई डाइविंग, 15000 फीट ऊपर से लगाई छलांग, लोगों की अटकी सांसें
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:23 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में ही नजारा बड़ा दिलचस्प लगता है। विमान के अंदर कैमरा ऑन है, हवा की आवाज चल रही है और सामने बैठे दादाजी पूरे आत्मविश्वास के साथ सेफ्टी बेल्ट पहने तैयार बैठे हैं
विज्ञापन
80 साल की उम्र में दादा जी ने की स्काई डाइविंग
- फोटो : इंस्टाग्रामankitranabigmouth
विज्ञापन
विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। वजह है कि हरियाणा के एक 80 साल के बुजुर्ग, जो 15 हजार फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग करके लोगों के होश उड़ा रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर जहां कई लोग आराम करना पसंद करते हैं। वहीं ये दादाजी हवा में आजादी की तरह उड़ते नजर आए। उनके चेहरे पर डर का नामोनिशान नहीं था, बल्कि पूरे वक्त मुस्कान ही मुस्कान दिख रही थी। तो आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में ही नजारा बड़ा दिलचस्प लगता है। विमान के अंदर कैमरा ऑन है, हवा की आवाज चल रही है और सामने बैठे दादाजी पूरे आत्मविश्वास के साथ सेफ्टी बेल्ट पहने तैयार बैठे हैं। तभी कोई उनसे मजाक-मजाक में पूछ लेता है, “डर तो नहीं लग रहा?” इस पर वे तुरंत हंसते हुए जवाब देते हैं, “हम हरियाणा वाले हैं, हमें किसी चीज से डर नहीं लगता।” ये डायलॉग सुनकर ही इंटरनेट उनका फैन बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
80 साल की उम्र में दादा जी ने की स्काई डाइविंग
कुछ ही सेकंड बाद दरवाजा खुलता है और बाहर 15 हजार फीट की खाई जैसी गहराई दिखाई देने लगती है। लेकिन दादाजी के चेहरे पर मुस्कान जस की तस बनी रहती है। जैसे ही वे कूदते हैं, वीडियो धीमे-धीमे स्लो मोशन में जाता है और दादाजी हवा में दोनों हाथ फैलाकर जैसे आजादी का मजा लेते हुए नजर आते हैं। उनकी यह हिम्मत देखकर तो जवान भी शर्मा जाएं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो इंस्टाग्राम पर @ankitranabigmouth नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, “दादा जी स्काईडाइविंग 15 हजार फीट।” पोस्ट होते ही वीडियो देखते-देखते वायरल होने लगा। अब तक इसे 58 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हजारों लोग कमेंट कर दादाजी की तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने उन्हें "रियल ताऊ" कहा, तो किसी ने लिखा, “साहस उम्र नहीं देखता।” कई लोगों ने प्रेरित होकर लिखा कि उन्हें भी लाइफ में कुछ बड़ा और अलग करना चाहिए। कुछ कमेंट तो काफी मजेदार भी हैं। एक यूजर ने मजाक में लिख दिया,“पहला पोता है जिसने दादा को बिगाड़ दिया।” वहीं दूसरे ने कहा, “सोचिए, जब ताऊ अपने जवान दिनों में रहे होंगे, तब क्या हाल रहा होगा!” सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि दादाजी ने साबित कर दिया कि दिल जवान होना चाहिए, उम्र नहीं मायने रखती।