{"_id":"691e96a2ddb9ee61240cd82a","slug":"a-girl-was-making-a-reel-on-the-song-main-sasural-nahi-jaungi-when-the-maggi-kept-on-the-gas-stove-fell-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी' गाने पर रील बना रही थी लड़की, तभी गैस पर रखी मैगी आ गिरी ऊपर फिर...","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी' गाने पर रील बना रही थी लड़की, तभी गैस पर रखी मैगी आ गिरी ऊपर फिर...
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:49 AM IST
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में लड़की बड़े स्टाइल से किचन में कैमरा सेट करती है। बैकग्राउंड में बर्तन सजे पड़े हैं और गैस पर मैगी उबल रही है। माहौल एकदम ऐसा लगता है जैसे वह खाना बनाने नहीं किसी टीवी शो में ऑडिशन देने आई हो।
विज्ञापन
इमोशनल गाने पर डांस करती है लड़की
- फोटो : इंस्टाग्राम@nehashakya706
विज्ञापन
विस्तार
आजकल रील बनाने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोगों ने किचन को भी शूटिंग सेट बना दिया है। कैमरा कहीं टिकाया, गाना ऑन किया और बस शुरुआत हो गई कुकिंग और डांस की अनोखी जुगलबंदी। लेकिन कभी-कभी यह क्रिएटिविटी उल्टी भी पड़ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की रील बनाने के चक्कर में अपनी ही मैगी का बुरा हाल कर बैठती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में लड़की बड़े स्टाइल से किचन में कैमरा सेट करती है। बैकग्राउंड में बर्तन सजे पड़े हैं और गैस पर मैगी उबल रही है। माहौल एकदम ऐसा लगता है जैसे वह खाना बनाने नहीं किसी टीवी शो में ऑडिशन देने आई हो। गाना बजता है, “मुझे ससुराल नहीं जाना।” लड़की फुल जोश में आकर डांस शुरू कर देती है। उसका आत्मविश्वास देखकर किसी को भी लग सकता है कि यह रील जरूर वायरल होगी। लेकिन असली ट्विस्ट तो आगे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
इमोशनल गाने पर डांस करती है लड़की
जैसे-जैसे बीट तेज होती है, लड़की के स्टेप और भी एनर्जी पकड़ लेते हैं। वह इधर-उधर घूमती है, हाथ लहराती है, कभी काउंटर के पास आती है, कभी पीछे हटती है। उधर गैस पर रखी मैगी अपने तय दो मिनट पूरे कर रही होती है और उबलने की आखिरी स्टेज में पहुंच चुकी होती है। लेकिन लड़की का ध्यान तो सिर्फ मोबाइल में सेट कैमरा और अपने डांस मूव्स पर है।
गैस स्टोव पर रखी मैगी गिर जाती है
और फिर आता है वो “फिल्मी मोमेंट।” लड़की एक बड़े जंप के साथ पीछे की तरफ आती है और उसका हाथ सीधे गैस स्टोव पर रखे मैगी के बर्तन से टकरा जाता है। बस, इसके बाद जो नजारा दिखता है, वह किसी एक्शन सीन से कम नहीं होता। खौलती हुई मैगी हवा में ऐसे उछलती है मानो किसी ने अचानक स्लो मोशन बटन दबा दिया हो। नूडल्स ऊपर की तरफ उड़ते हैं, बर्तन पलट जाता है और गर्म मैगी की बारिश होने लगती है।
अस्पताल जाने से बची लड़की
गनीमत यह रहती है कि लड़की तुरंत साइड हो जाती है, वरना मैगी सीधे उस पर गिर जाती और रील वायरल होने की जगह यह कहानी अस्पताल पहुंच सकती थी। बर्तन खाली हो जाता है और सारा मसाला, नूडल्स और पानी जमीन पर बिखर जाता है। लड़की का चेहरा देखते ही बनता है। वह खुद समझ नहीं पा रही होती कि गलती मैगी की है या उसकी। उसका एक्सप्रेशन ऐसा होता है जैसे उसने किसी के सामने कोई बड़ा गड़बड़ घोटाला कर दिया हो।
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वीडियो देखने वाले यूजर्स हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। लोग मजे लेते हुए लिख रहे हैं, “दीदी, अगर ऐसे ही रीलें बनाती रहीं तो मैगी क्या, ससुराल वाले भी कह देंगे कि आप अपने ही घर में ठीक हैं।” कुछ लोग कह रहे हैं कि किचन में रील बनाना ठीक है, लेकिन गैस स्टोव के पास ऐसे स्टंट करने का आइडिया किसी भी हाल में सुरक्षित नहीं है।