{"_id":"691ed97be085d804020c9198","slug":"video-mount-semeru-volcano-erupts-in-indonesia-spews-ash-13km-into-sky-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Volcano Eruption: इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, आसमान में 13 किमी तक उड़ी राख, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Volcano Eruption: इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, आसमान में 13 किमी तक उड़ी राख, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:34 PM IST
सार
Mount Semeru Volcano Eruption: इंडोनेशिया ने माउंट सेमेरू ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट हुए हैं। इसके बाद हाई-लेवल अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने कई गांवों को खाली करा दिया है और लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, आसमान में 13 किमी तक उड़ी राख
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
Mount Semeru Volcano Eruption: इंडोनेशिया ने माउंट सेमेरू ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट हुए हैं। इसके बाद हाई-लेवल अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने कई गांवों को खाली करा दिया है और लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। खतरे का क्षेत्र को अब सभी दिशाओं में 8 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है, जबकि दक्षिण-पूर्व दिशा में 20 किलोमीटर तक किया गया है।
Trending Videos
इडोनेशिया की जियोलॉजिकल एजेंसी ने बताया है कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन बाली से करीब 310 किलोमीटर पश्चिम में पूर्वी जावा में मौजूद माउंट सेमेरू में स्थानीय समय के हिसाब से दोपहर करीब 2 बजे फट गया। यह ज्वालामुखी इंडोनेशिया के सबसे घनी आबादी वाले आइलैंड पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्वालामुखी में विस्फोट से गर्म लावा और राख की तेज बहाव निकली। इसने निगरानी के उपकरणों को नष्ट कर दिया। सुपित उरंग जैसे गांवों तक पहुंच गई। राख की बारिश से आसपास के इलाकों में अंधेरा छा गया। इससे 900 से अधिक लोगों ने निकाला गया है।
#Indonesia 🇮🇩 #volcano_eruption live : The webcam footage of a pyroclastic flow from Mount Semeru's eruption showing superheated ash and rocks surging down the slope at high speeds amid surrounding vegetation. pic.twitter.com/XJtCajzjrZ
— 𝐒𝐡𝐚𝐤𝐢𝐫 𝐀𝐡𝐦𝐞𝐝 𝐁𝐨𝐫𝐛𝐡𝐮𝐲𝐚𝐧 (@Shk__R) November 19, 2025
Comet 3I/ATLAS: इसरो ने ली रहस्यमयी धूमकेतु की पहली तस्वीर, दिखी हैरान करने वाली चीजें और हुआ ये बड़ा खुलासा
प्रशासन ने 170 फंसे हुए पर्वतारोहियों को भी सुरक्षित बचाया। अभी तक किसी के जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन अधिकारी आगे के खतरे की चेतावनी दे रहे हैं। उनका कहना है कि अभी लावा गिर सकता है और बड़ा विस्फोट हो सकता है। राख के कारण आसपास उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं।
Viral Video: बच्चों की इतनी सख्त परीक्षा व्यवस्था कि चीटिंग भी फेल, वायरल वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे
सक्रिय ज्वालामुखी है माउंट सेमेरू
इंडोनेशिया का माउंट सेमेरू एक सक्रिय ज्वालामुखी है। यह देश पूर्वी जावा के लुमाजांग जिले में है। पहले भी कई बार यह ज्वालामुखी फट चुका है, लेकिन आज का विस्फोट बहुत शक्तिशाली था। ज्वालामुखी से धुआं, राख और गर्म चट्टानों का बादल बाहर आया।
Viral Video: 8वीं मंजिल से गिरने ही वाला था बच्चा, मंजर देख लोगों की अटकी सांसें, फिर जो हुआ... कांप जाएगी रूह
खतरे का क्षेत्र पहले से बढ़ाकर बड़ा कर दिया गया है, जिससे लोग सुरक्षित रहें। अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण-पूर्व दिशा में नदियों के किनारे अधिक खतरा है, क्योंकि वहां गर्म लावा बह सकता है।
क्या होता है पायरोक्लास्टिक फ्लो?
पायरोक्लास्टिक फ्लो ज्वालामुखी से निकलने वाली गर्म गैस, राख और चट्टानों की तेज बहाव है, जो बहुत तेज चलती है। कभी-कभी इसके चले की रफ्तार 700 किमी प्रति घंटे होती है और सब कुछ जला देती है। इस विस्फोट में सुपित उरंग गांव तक यह बहाव पहुंची और निगरानी कैमरे व उपकरणों को नष्ट कर दिया।