सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Man dies a painful death after eating a burger learn the full story goes Viral on Internet

Viral News: एक बाइट और खत्म हुई जिंदगी! बर्गर खाने के बाद शख्स की हुई दर्दनाक मौत, जानें क्या है पूरी कहानी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 20 Nov 2025 02:04 PM IST
सार

Viral News: यह मामला एक मेडिकल रिपोर्ट में दर्ज है, जो जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी इन प्रैक्टिस में प्रकाशित हुई है। इसमें बताया गया कि पायलट न्यू जर्सी के रहने वाले थे।

विज्ञापन
Man dies a painful death after eating a burger learn the full story goes Viral on Internet
बर्गर (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्या कभी आपने सोचा है कि एक छोटा-सा हैमबर्गर किसी की जिंदगी छीन सकता है? सुनने में मजाक लगता है, लेकिन अमेरिका में एक 47 वर्षीय पायलट की मौत बिल्कुल इसी वजह से हुई। हैरानी की बात ये है कि उन्हें मारा किसी बीमारी ने नहीं, बल्कि एक नन्हे से कीड़े के काटने ने, जिसने उनके शरीर को मीट से ऐसी दुश्मनी करा दी कि वही खाना उनके लिए जहर बन गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
यह मामला एक मेडिकल रिपोर्ट में दर्ज है, जो जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी इन प्रैक्टिस में प्रकाशित हुई है। इसमें बताया गया कि पायलट न्यू जर्सी के रहने वाले थे। एक शाम वे बारबेक्यू पार्टी में गए, जहां उन्होंने मजे से हैमबर्गर खाया। सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल लग रहा था, लेकिन कुछ घंटों बाद उनकी सेहत अचानक गिरने लगी। तेज पेट दर्द, घबराहट, उल्टी सब एक साथ होने लगा। हालत इतनी खराब हो गई कि उनका बेटा उन्हें बाथरूम में बेहोश पड़ा मिला। बाद में अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी जान चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


बर्गर ने ले ली जान
मरने से करीब दो हफ्ते पहले भी ऐसा ही कुछ हुआ था। उस दिन उन्होंने स्टीक डिनर खाया था और कुछ घंटों बाद उन्हें असहनीय दर्द और उल्टी होने लगी। उस समय उन्होंने अपने बेटे से कहा भी था, “ऐसा लग रहा है कि मैं मरने वाला हूं।” लेकिन उन्होंने डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं समझी क्योंकि खुद उन्हें नहीं पता था कि उनकी समस्या आखिर है क्या।

कीड़े के काटने की वजह से गई जान
सच्चाई तब सामने आई जब मौत के बाद उनके खून की जांच की गई। रिपोर्ट में पाया गया कि उन्हें ‘अल्फा-गैल’ नाम की गंभीर एलर्जी थी। उनकी पत्नी ने भी बताया कि उनके टखनों के पास 12–13 छोटे कीड़ों के काटने के निशान थे। वैज्ञानिकों के अनुसार, ये निशान ‘लोन स्टार टिक’ नाम के एक कीड़े के काटने के हो सकते हैं। ये टिक इंसान को काटकर उसके शरीर में एक खास तरह की शुगर छोड़ देते हैं, जिसे ‘अल्फा-गैल’ कहा जाता है। अब समस्या यहां से शुरू होती है क्योंकि यही शुगर पोर्क, बीफ और लैम्ब जैसे रेड मीट में मौजूद होती है। टिक के काटने के बाद जब इंसान ये मीट खाता है तो उसका शरीर उसे जहर की तरह रिएक्ट करता है। इसी को अल्फा-गैल सिंड्रोम कहा जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed