{"_id":"691ebaa9a61682872d027ac6","slug":"a-foot-slipped-in-the-kitchen-and-a-pot-of-boiling-milk-fell-on-the-face-video-goes-viral-on-internet-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: किचन में फिसला पैर और मुंह पर गिरा उबलता दूध का पतीला, दो लोग ऐसे झुलसे कि उड़ गए होश","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: किचन में फिसला पैर और मुंह पर गिरा उबलता दूध का पतीला, दो लोग ऐसे झुलसे कि उड़ गए होश
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:32 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक बड़े से किचन में कई लोग इधर-उधर काम में लगे हुए हैं। उसी बीच दो कर्मचारी एक भारी-भरकम बर्तन उठा रहे होते हैं, जिसमें गर्म दूध भरा हुआ है।
विज्ञापन
मुंह पर गिरा गर्म दूध
- फोटो : एक्स@eerie_awful
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर हर दिन तरह-तरह के वीडियो आते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आ जाती हैं जिन्हें देखकर रूह कांप उठती है। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए। ये वीडियो एक रेस्तरां के किचन का है, जहां काम के दौरान एक ऐसा हादसा हो गया, जिसे कोई भी अपनी आंखों के सामने होते नहीं देखना चाहेगा। वीडियो इतना भयावह है कि कुछ सेकंड के लिए भी नजर हटाना मुश्किल हो जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक बड़े से किचन में कई लोग इधर-उधर काम में लगे हुए हैं। उसी बीच दो कर्मचारी एक भारी-भरकम बर्तन उठा रहे होते हैं, जिसमें गर्म दूध भरा हुआ है। बर्तन काफी बड़ा है और दूर से भी साफ दिख रहा है कि उसमें उबलता हुआ दूध है, जो हल्का-हल्का भाप छोड़ रहा है। दोनों आदमी बहुत सावधानी से बर्तन उठा रहे होते हैं क्योंकि थोड़ा सा भी झटका उन्हें जलाकर रख सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
— unfortunately AWFUL (@eerie_awful) November 16, 2025
मुंह पर गिरा गर्म दूध
सब कुछ नॉर्मल लग रहा था, लेकिन तभी अचानक हादसा हो जाता है। बर्तन उठाकर ले जा रहे दो लोगों में से एक का पैर अचानक फिसल जाता है। वह सीधे जमीन पर गिर पड़ता है और जैसे ही वह गिरता है पूरा गरम दूध उसके ऊपर आ गिरता है। दूध इतना ज्यादा गर्म था कि उसके शरीर से तुरंत धुआं उठने लगता है। आदमी दर्द से चीख उठता है और खुद को संभालने की कोशिश करता है, लेकिन गर्म दूध उसे बुरी तरह जला देता है।
दूसरे आदमी पर भी गिरा गर्म दूध
घटना यहीं खत्म नहीं होती। जैसे ही दूसरा व्यक्ति इस हालात को देखता है, वह घबराकर पीछे हटने की कोशिश करता है ताकि खुद को बचा सके। लेकिन बदकिस्मती देखिए, उसका भी पैर फिसल जाता है। वह भी नीचे गिर जाता है और गिरते ही गर्म दूध उसके शरीर पर फैल जाता है। कुछ ही पलों में दोनों लोग गर्म दूध की वजह से बुरी तरह झुलस जाते हैं और दर्द से तड़पते हुए भागने लगते हैं। किचन में काम कर रहे बाकी लोग भी घबरा जाते हैं और मदद करने के लिए उनकी तरफ दौड़ते हैं।
लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों के ढेरों रिएक्शन आए। कई लोगों ने इसे किचन में लापरवाही का नतीजा बताया तो कुछ ने कहा कि ऐसी गर्म चीजें उठाते समय काफी सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। कई लोग ये भी कह रहे हैं कि रेस्तरां स्टाफ को इस तरह के काम के लिए सुरक्षा उपकरण दिए जाने चाहिए ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।