सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Weird News: china beijing museum coffee shop sells cockroach powder topped drink shocking food trend viral

Weird News: चीन में मिल रही है तिलचट्टे वाली कॉफी, छिड़का जाता है इस कीड़े का बुरादा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 20 Nov 2025 03:09 PM IST
सार

Weird News: बीजिंग में स्थित एक कीट संग्रहालय (Insect Museum) के कॉफी शॉप में ‘क्रॉली-क्रॉली’ कॉफी बिक रही है। इसे ‘कॉकरोच कॉफी’ नाम दिया गया है, जिसकी एक कप की कीमत करीब 500 रुपये है।

विज्ञापन
Weird News: china beijing museum coffee shop sells cockroach powder topped drink shocking food trend viral
चीन में मिल रही है तिलचट्टे वाली कॉफी, छिड़का जाता है इस कीड़े का बुरादा - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Weird News: चीन की अक्सर अजीबोगरीब खान-पान के लिए दुनियाभर में चर्चा होती है। चीन की राजधानी बीजिंग में एक ऐसी कॉफी वायरल हो रही है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है। बीजिंग के एक म्यूजियम में एक अनोखी कॉफी बिक रही है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इससे ऊपर पिसे हुए कॉकरोच का पाउडर छिड़का जाता है। अब सोशल मीडिया पर कॉकरोच वाली कॉफी की चर्चा हो रही है। 

Trending Videos


बीजिंग में स्थित एक कीट संग्रहालय (Insect Museum) के कॉफी शॉप में ‘क्रॉली-क्रॉली’ कॉफी बिक रही है। इसे ‘कॉकरोच कॉफी’ नाम दिया गया है, जिसकी एक कप की कीमत करीब 500 रुपये है। इसमें सिर्फ कॉकरोच का पाउडर ही नहीं, बल्कि सूखे पीले मीलवॉर्म्स (एक तरह के कीड़े) भी डाले जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राहकों का कहना है कि इस अनोखी कॉफी का स्वाद जला हुआ और हल्का खट्टा होता है। संग्रहालय के एक कर्मचारी ने बताया, शॉप ने कॉफी जून के अंत में लॉन्च की थी और अब यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। कर्मचारी के मुताबिक, इस दुकान की नई सीरीज में घटपर्णी पौधे (Pitcher Plant) के पाचक रस का इस्तेमाल करके बनाए गए विशेष पेय और सीमित समय के लिए चींटियों से बना ड्रिंक भी शामिल है। चींटियों से बना पेय पदार्थ सिर्फ हैलोवीन के दौरान बेचा गया। 

Volcano Eruption: इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, आसमान में 13 किमी तक उड़ी राख, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

संग्रहालय के कर्मचारी का दावा

कई लोगों ने इस कॉफी को सेहत के लिए नुकसानदायक बताया है। इसके बाद संग्रहालय के कर्मचारी ने ग्राहकों की आशंकाओं को दूर करने के लिए दावा किया कि इसमें  इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें पारंपरिक चीनी चिकित्सा (TCM) की जड़ी बूटी की दुकान से खरीदी गई हैं। इसलिए ग्राहकों को कॉफी की सुरक्षा के बारे में निश्चिच रहना चाहिए। पारंपरिक चीनी चिकित्सा सिद्धांतों का दावा है कि कॉकरोच पाउडर का रक्तसंचार को ठीक करने (Blood Circulation) में मदद करने वाली दवा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Viral News: एक बाइट और खत्म हुई जिंदगी! बर्गर खाने के बाद शख्स की हुई दर्दनाक मौत, जानें क्या है पूरी कहानी

इसके साथ ही पारंपरिक चीनी चिकित्सकों का मानना है कि प्रोटीन से भरपूर पीले मीलवॉर्म्स लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं। कर्मचारी का कहना है कि जहां चींटी वाले ड्रिंक का स्वाद खट्टा होता है, वहीं घटपर्णी पौधे के पाचक रस से बना पेय सामान्य कॉफी की तरह लगता है। कर्मचारी के मुताबिक, कॉकरोच कॉफी को युवा जमकर पीते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed