सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A child was about to fall from the 8th floor people were left breathless after seeing the scene Video Viral

Viral Video: 8वीं मंजिल से गिरने ही वाला था बच्चा, मंजर देख लोगों की अटकी सांसें, फिर जो हुआ... कांप जाएगी रूह

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 20 Nov 2025 11:37 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो में दिखता है कि बच्चा खिड़की की ग्रिल से ऐसे चिपका हुआ है जैसे डर ने उसे जकड़ लिया हो। ऊपर खड़े लोग पूरी कोशिश करते हैं कि किसी तरह उसे अंदर खींच लें, लेकिन बच्चा लगातार नीचे की ओर फिसलता जाता है।

विज्ञापन
A child was about to fall from the 8th floor people were left breathless after seeing the scene Video Viral
8वीं मंजिल से लटक रहा था बच्चा - फोटो : इंस्टाग्राम@devi1236268
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई बार जिंदगी हमें ऐसे पल दिखा देती है, जिनमें एक सेकंड भी भारी पड़ सकता है। एक छोटी-सी गलती, एक छोटी-सी चूक और किसी की पूरी दुनिया बदल जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक सांस रोक देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहशत से भर जाए। वीडियो किसी ऊंची रिहायशी इमारत का है, जहां 8वीं मंजिल से एक छोटा बच्चा बाहर लटक रहा था। वह सिर्फ एक ग्रिल को पकड़कर टिका हुआ था और उसका हाथ किसी भी पल फिसल सकता था। ऊपर मौजूद एक आदमी और एक महिला उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बच्चा धीरे-धीरे नीचे की ओर खिसक रहा था, जैसे उसके नन्हे हाथों में अब ताकत बची ही न हो। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखता है कि बच्चा खिड़की की ग्रिल से ऐसे चिपका हुआ है जैसे डर ने उसे जकड़ लिया हो। ऊपर खड़े लोग पूरी कोशिश करते हैं कि किसी तरह उसे अंदर खींच लें, लेकिन बच्चा लगातार नीचे की ओर फिसलता जाता है। नीचे जमीन पर खड़े लोग पूरी तरह घबराए हुए हैं। किसी के हाथ-पैर कांप रहे हैं, कोई रो रहा है तो कोई चिल्लाकर ऊपर वालों को सावधान कर रहा है। माहौल इतना तनावपूर्ण है कि देखने वालों का भी कलेजा मुंह को आ जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by naina.1 (@devi1236268)




8वीं मंजिल से लटक रहा था बच्चा
इसी अफरा-तफरी के बीच अचानक नीचे से एक युवक तेजी से इमारत पर चढ़ना शुरू करता है। उसके पास कोई रस्सी नहीं, कोई बचाव का साधन नहीं, कुछ भी नहीं। बस नंगे हाथों से वह खिड़कियों और दीवारों का सहारा लेकर ऊपर की तरफ चढ़ता जा रहा है। नीचे खड़े लोग उसकी हिम्मत देखकर दंग रह जाते हैं और उसे रास्ता देते हुए चिल्लाते हैं कि जल्दी करो।

युवक ने बचाई जान
युवक एक-एक कर मंजिलें पार करता जा रहा था और हर कदम पर लोगों की सांसें अटक रही थीं। ऊपर पहुंचने में उसे कुछ ही सेकंड और लगे, लेकिन उन सेकंड्स ने नीचे खड़े हर इंसान की हालत खराब कर दी। जैसे ही वह बच्चा लटक रहा था, उसके ठीक नीचे पहुंचता है, लोग उम्मीद की सांस लेते हैं। शायद अब बच्चा बच जाए।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग इस युवक की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग उसे "रियल लाइफ सुपरहीरो", "स्पाइडरमैन इन ह्यूमन फॉर्म" और "भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता" कह रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि आज के समय में जहां लोग छोटे-मोटे काम के लिए भी सौ बार सोचते हैं, वहीं इस युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर किसी और की जिंदगी बचाने का फैसला किया। यह सच में बड़ी बात है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed