Viral Video: 8वीं मंजिल से गिरने ही वाला था बच्चा, मंजर देख लोगों की अटकी सांसें, फिर जो हुआ... कांप जाएगी रूह
Viral Video: वीडियो में दिखता है कि बच्चा खिड़की की ग्रिल से ऐसे चिपका हुआ है जैसे डर ने उसे जकड़ लिया हो। ऊपर खड़े लोग पूरी कोशिश करते हैं कि किसी तरह उसे अंदर खींच लें, लेकिन बच्चा लगातार नीचे की ओर फिसलता जाता है।
विस्तार
कई बार जिंदगी हमें ऐसे पल दिखा देती है, जिनमें एक सेकंड भी भारी पड़ सकता है। एक छोटी-सी गलती, एक छोटी-सी चूक और किसी की पूरी दुनिया बदल जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक सांस रोक देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहशत से भर जाए। वीडियो किसी ऊंची रिहायशी इमारत का है, जहां 8वीं मंजिल से एक छोटा बच्चा बाहर लटक रहा था। वह सिर्फ एक ग्रिल को पकड़कर टिका हुआ था और उसका हाथ किसी भी पल फिसल सकता था। ऊपर मौजूद एक आदमी और एक महिला उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बच्चा धीरे-धीरे नीचे की ओर खिसक रहा था, जैसे उसके नन्हे हाथों में अब ताकत बची ही न हो। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखता है कि बच्चा खिड़की की ग्रिल से ऐसे चिपका हुआ है जैसे डर ने उसे जकड़ लिया हो। ऊपर खड़े लोग पूरी कोशिश करते हैं कि किसी तरह उसे अंदर खींच लें, लेकिन बच्चा लगातार नीचे की ओर फिसलता जाता है। नीचे जमीन पर खड़े लोग पूरी तरह घबराए हुए हैं। किसी के हाथ-पैर कांप रहे हैं, कोई रो रहा है तो कोई चिल्लाकर ऊपर वालों को सावधान कर रहा है। माहौल इतना तनावपूर्ण है कि देखने वालों का भी कलेजा मुंह को आ जाए।
View this post on Instagram
8वीं मंजिल से लटक रहा था बच्चा
इसी अफरा-तफरी के बीच अचानक नीचे से एक युवक तेजी से इमारत पर चढ़ना शुरू करता है। उसके पास कोई रस्सी नहीं, कोई बचाव का साधन नहीं, कुछ भी नहीं। बस नंगे हाथों से वह खिड़कियों और दीवारों का सहारा लेकर ऊपर की तरफ चढ़ता जा रहा है। नीचे खड़े लोग उसकी हिम्मत देखकर दंग रह जाते हैं और उसे रास्ता देते हुए चिल्लाते हैं कि जल्दी करो।
युवक ने बचाई जान
युवक एक-एक कर मंजिलें पार करता जा रहा था और हर कदम पर लोगों की सांसें अटक रही थीं। ऊपर पहुंचने में उसे कुछ ही सेकंड और लगे, लेकिन उन सेकंड्स ने नीचे खड़े हर इंसान की हालत खराब कर दी। जैसे ही वह बच्चा लटक रहा था, उसके ठीक नीचे पहुंचता है, लोग उम्मीद की सांस लेते हैं। शायद अब बच्चा बच जाए।
कमेंट सेक्शन में लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग इस युवक की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग उसे "रियल लाइफ सुपरहीरो", "स्पाइडरमैन इन ह्यूमन फॉर्म" और "भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता" कह रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि आज के समय में जहां लोग छोटे-मोटे काम के लिए भी सौ बार सोचते हैं, वहीं इस युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर किसी और की जिंदगी बचाने का फैसला किया। यह सच में बड़ी बात है।