{"_id":"68ea0766ec3bace2cf0375b5","slug":"a-13-foot-long-python-suddenly-entered-a-temple-before-being-chased-away-by-a-snake-catcher-2025-10-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: अचानक से मंदिर में घुसा 13 फिट लंबा अजगर, बाहर निकालना हुआ मुश्किल, फिर स्नेक कैचर ने खदेड़ा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: अचानक से मंदिर में घुसा 13 फिट लंबा अजगर, बाहर निकालना हुआ मुश्किल, फिर स्नेक कैचर ने खदेड़ा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 11 Oct 2025 03:44 PM IST
सार
Viral Video: घटना के समय मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सभी पूजा-पाठ और दर्शन में लगे हुए थे कि तभी झाड़ियों के भीतर कुछ हलचल हुई। लोगों ने जैसे ही उस ओर ध्यान दिया, उन्हें एक लंबा और मोटा अजगर धीरे-धीरे रेंगते हुए दिखाई दिया।
विज्ञापन
मंदिर में घुसा 13 फीट लंबा अजगर
- फोटो : एक्स@RajputAbha86261
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने वहां मौजूद लोगों को डरा भी दिया और हैरान भी कर दिया। यह घटना सीताकुंड घाट के पास शनिदेव मंदिर की है। यहां पर अचानक एक बहुत बड़ा अजगर दिखाई दिया, जिसकी लंबाई करीब 13 फीट बताई जा रही है। इतने बड़े सांप को देख कर मंदिर परिसर में मौजूद लोग दंग रह गए। कुछ लोग तो डर के कारण भाग खड़े हुए, जबकि कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन निकालकर उस अजगर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना के समय मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सभी पूजा-पाठ और दर्शन में लगे हुए थे कि तभी झाड़ियों के भीतर कुछ हलचल हुई। लोगों ने जैसे ही उस ओर ध्यान दिया, उन्हें एक लंबा और मोटा अजगर धीरे-धीरे रेंगते हुए दिखाई दिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर कोई सहम गया। इतने बड़े अजगर को अचानक सामने देखना किसी के लिए भी चौंकाने वाला अनुभव था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब इंसान में मौत का डर ख़तम हो जाए तो वो यमराज से भी आँखों में आँखे डाल कर बातें करने लगता है... pic.twitter.com/pQmxeKlkZ7
— jack -riser (@RajputAbha86261) October 10, 2025
मंदिर में अचानक से घुसा बड़ा अजगर
स्थिति को देखते हुए तुरंत किसी ने स्नेक कैचर को सूचना दी। स्नेक कैचर ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सांप पकड़ने का विशेष अनुभव होता है और जो बिना नुकसान पहुंचाए उन्हें सुरक्षित जगह पर छोड़ देते हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय रेस्क्यू टीम और स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे। अजगर की लंबाई और वजन को देखते हुए उसे पकड़ना आसान नहीं था। लेकिन टीम ने बिना घबराहट और पूरी सावधानी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
टीम ने अजगर को किया रेस्क्यू
सबसे पहले उन्होंने अजगर के मुंह और पूंछ पर नियंत्रण किया ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके। इसके बाद धीरे-धीरे टीम ने उसे पकड़कर पास के खुले मैदान में ले जाया गया। वहां एक मजबूत बोरी में उसे डाला गया। जब सब कुछ सुरक्षित हो गया तो अजगर को उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में छोड़ दिया गया। इस तरह सांप को बिना किसी चोट या हानि के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पूरी घटना को लोगों ने किया रिकॉर्ड
पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आता है कि किस तरह सर्पमित्र शांत दिमाग और धैर्य के साथ अजगर को पकड़ते हैं। उनकी कोशिशों से न केवल वहां मौजूद लोगों की जान को खतरे से बचाया गया बल्कि उस अजगर को भी सुरक्षित जीवन मिल गया।