सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A 13 foot long python suddenly entered a temple before being chased away by a snake catcher

Viral Video: अचानक से मंदिर में घुसा 13 फिट लंबा अजगर, बाहर निकालना हुआ मुश्किल, फिर स्नेक कैचर ने खदेड़ा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 11 Oct 2025 03:44 PM IST
सार

Viral Video: घटना के समय मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सभी पूजा-पाठ और दर्शन में लगे हुए थे कि तभी झाड़ियों के भीतर कुछ हलचल हुई। लोगों ने जैसे ही उस ओर ध्यान दिया, उन्हें एक लंबा और मोटा अजगर धीरे-धीरे रेंगते हुए दिखाई दिया।

विज्ञापन
A 13 foot long python suddenly entered a temple before being chased away by a snake catcher
मंदिर में घुसा 13 फीट लंबा अजगर - फोटो : एक्स@RajputAbha86261
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने वहां मौजूद लोगों को डरा भी दिया और हैरान भी कर दिया। यह घटना सीताकुंड घाट के पास शनिदेव मंदिर की है। यहां पर अचानक एक बहुत बड़ा अजगर दिखाई दिया, जिसकी लंबाई करीब 13 फीट बताई जा रही है। इतने बड़े सांप को देख कर मंदिर परिसर में मौजूद लोग दंग रह गए। कुछ लोग तो डर के कारण भाग खड़े हुए, जबकि कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन निकालकर उस अजगर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना के समय मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सभी पूजा-पाठ और दर्शन में लगे हुए थे कि तभी झाड़ियों के भीतर कुछ हलचल हुई। लोगों ने जैसे ही उस ओर ध्यान दिया, उन्हें एक लंबा और मोटा अजगर धीरे-धीरे रेंगते हुए दिखाई दिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर कोई सहम गया। इतने बड़े अजगर को अचानक सामने देखना किसी के लिए भी चौंकाने वाला अनुभव था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


मंदिर में अचानक से घुसा बड़ा अजगर
स्थिति को देखते हुए तुरंत किसी ने स्नेक कैचर को सूचना दी। स्नेक कैचर  ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सांप पकड़ने का विशेष अनुभव होता है और जो बिना नुकसान पहुंचाए उन्हें सुरक्षित जगह पर छोड़ देते हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय रेस्क्यू टीम और स्नेक कैचर  मौके पर पहुंचे। अजगर की लंबाई और वजन को देखते हुए उसे पकड़ना आसान नहीं था। लेकिन टीम ने बिना घबराहट और पूरी सावधानी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

टीम ने अजगर को किया रेस्क्यू
सबसे पहले उन्होंने अजगर के मुंह और पूंछ पर नियंत्रण किया ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके। इसके बाद धीरे-धीरे टीम ने उसे पकड़कर पास के खुले मैदान में ले जाया गया। वहां एक मजबूत बोरी में उसे डाला गया। जब सब कुछ सुरक्षित हो गया तो अजगर को उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में छोड़ दिया गया। इस तरह सांप को बिना किसी चोट या हानि के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पूरी घटना को लोगों ने किया रिकॉर्ड
पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आता है कि किस तरह सर्पमित्र शांत दिमाग और धैर्य के साथ अजगर को पकड़ते हैं। उनकी कोशिशों से न केवल वहां मौजूद लोगों की जान को खतरे से बचाया गया बल्कि उस अजगर को भी सुरक्षित जीवन मिल गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed