{"_id":"6864fcee82d00d4f620bb1a0","slug":"a-big-python-swallowed-a-live-goat-when-the-life-was-in-danger-it-was-time-to-spit-it-out-video-goes-viral-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: जिंदा बकरी को निगल गया बड़ा अजगर, जब जान पर बन आई बात, तो उगलने की नौबत आ गई","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: जिंदा बकरी को निगल गया बड़ा अजगर, जब जान पर बन आई बात, तो उगलने की नौबत आ गई
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 02 Jul 2025 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि अजगर धीरे-धीरे अपने बड़े जबड़े खोलकर बकरी को निगलना शुरू करता है। बकरी का आकार इतना बड़ा था कि अजगर उसे पूरी तरह अंदर ले तो लेता है, लेकिन जैसे ही बकरी उसके पेट के बीच तक पहुंचती है, अजगर की हालत बिगड़ने लगती है।

अजगर ने बकरी को निगला
- फोटो : एक्स

विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसने सबको चौंका दिया है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के कचनी नाले में रविवार शाम रिकॉर्ड किया गया। वीडियो में एक बड़ा अजगर, जिसकी लंबाई लगभग 20 फीट बताई जा रही है। वह पहले एक बकरी को निगलता हुआ दिखाई दे रहा है और फिर कुछ ही समय बाद उसे उगलता भी नजर आता है। इस सीन ने न केवल लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि प्रकृति के नियमों को भी सामने लाया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि अजगर धीरे-धीरे अपने बड़े जबड़े खोलकर बकरी को निगलना शुरू करता है। बकरी का आकार इतना बड़ा था कि अजगर उसे पूरी तरह अंदर ले तो लेता है, लेकिन जैसे ही बकरी उसके पेट के बीच तक पहुंचती है, अजगर की हालत बिगड़ने लगती है। अजगर बेचैन होने लगता है और उसकी चाल धीमी हो जाती है। अजगर के शरीर में हलचल बढ़ने के बाद अचानक वह बकरी को वापस उगलना शुरू कर देता है। लगभग 1 मिनट 57 सेकंड लंबे इस वीडियो में अजगर बकरी को पहले निगलना और फिर उसे बाहर निकालने का पूरा प्रोसेस बेहद साफ नजर आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए। एक ने लिखा, “लगता है अजगर ने गलती से खा लिया, उसका आज उपवास था।” वहीं, दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा, “खाने के बाद याद आया करवा चौथ है, इसलिए तुरंत उगल दिया।” लाखों लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर देखा और शेयर किया है।
विशेषज्ञों का क्या मानना है?
विशेषज्ञों की मानें तो अजगर जहरीला नहीं होता, लेकिन उसकी पकड़ और शिकार को निगलने की क्षमता काफी शक्तिशाली होती है। अजगर अपने शिकार को धीरे-धीरे पूरा निगल लेता है और फिर पाचन प्रक्रिया के जरिए उसे हजम करता है। लेकिन अगर अजगर अपनी क्षमता से कहीं बड़ा शिकार निगलने की कोशिश करता है, तो वह उसे पचा नहीं पाता और उसे अपनी जान बचाने के लिए शिकार को वापस उगलना पड़ता है। यह अजगर ने भी वही किया। जैसे ही बकरी ने उसके पाचन तंत्र पर दबाव बनाना शुरू किया, उसने उसे बाहर निकाल दिया।