{"_id":"686ca6f4424d4a69e0013f5c","slug":"a-boy-was-seen-washing-plates-thrown-from-a-train-on-the-railway-track-video-goes-viral-on-internet-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से फेंके प्लेट्स धोता दिखा लड़का, लोग बोले-अब कभी भी यहां से खाना नहीं लेंगे","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से फेंके प्लेट्स धोता दिखा लड़का, लोग बोले-अब कभी भी यहां से खाना नहीं लेंगे
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में किसी ने खाने की बढ़ती कीमतों को लेकर नाराजगी जताई है तो किसी ने पैंट्री में साफ-सफाई की कमी को लेकर सवाल उठाए हैं। कुछ मामलों में यह भी सामने आया है कि शिकायत करने पर पैंट्री स्टाफ यात्रियों से झगड़ने या मारपीट करने लगता है।

रेलवे ट्रैक पर बर्तन धोता दिखा लड़का
- फोटो : इंस्टाग्राम @india.360_degrees
विस्तार
ट्रेन में यात्रा के दौरान अक्सर यात्री पैंट्री कार से खाना मंगवाते हैं या फिर स्टेशन पर चढ़े वेंडरों से भोजन खरीद लेते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर रेल में मिलने वाले खाने को लेकर कई चिंताजनक वीडियो सामने आए हैं, जिनमें साफ-सफाई और क्वालिटी को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। इन वीडियो को देखकर कई लोग अब ट्रेन में मिलने वाले भोजन से परहेज करने लगे हैं। लोग इस वीडियो को तेजी से साझा कर रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में किसी ने खाने की बढ़ती कीमतों को लेकर नाराजगी जताई है तो किसी ने पैंट्री में साफ-सफाई की कमी को लेकर सवाल उठाए हैं। कुछ मामलों में यह भी सामने आया है कि शिकायत करने पर पैंट्री स्टाफ यात्रियों से झगड़ने या मारपीट करने लगता है। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसने यात्रियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
रेलवे ट्रैक पर खाने के बर्तन धोता दिखा आदमी
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी रेलवे ट्रैक के किनारे बैठा है और पाइप से बहते पानी में एल्युमिनियम फॉयल से बनी डिस्पोजेबल प्लेट्स धो रहा है। वीडियो में यह दावा किया गया है कि ये प्लेट्स स्टेशन परिसर में कचरे के ढेर से उठाई गई हैं और इन्हें दोबारा साफ करके यात्रियों को खाना परोसने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मन में डर और अविश्वास की भावना पैदा हो गई है। यात्री सोचने लगे हैं कि कहीं उनके खाने के साथ खिलवाड़ तो नहीं हो रहा? क्या वाकई इस्तेमाल हो चुकी प्लेट्स को धोकर दोबारा प्रयोग में लाया जा रहा है?
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @india.360_degrees पर शेयर किया गया है और इसे अब तक 1.5 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी तेजी से सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "शायद वह आदमी एल्युमिनियम इकट्ठा कर रहा हो, हर चीज को नकारात्मक नजरिए से न देखें।" वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "वीडियो बनाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि वह ऐसा क्यों कर रहा है।" एक तीसरे यूजर ने लिखा, "अब तो जानवरों पर ज्यादा भरोसा किया जा सकता है, इंसानों पर नहीं।"