Viral Video: सीट को लेकर हुई लड़ाई तो शख्स ने खींच दी चेन, बीच जंगल में रुकी ट्रेन, फिर कोच में आया...
Viral Video: वीडियो की शुरुआत सेकंड एसी कोच से होती है। कैमरा ऑन होते ही नजर आता है कि एक यात्री किसी बात को लेकर भड़का हुआ है। दरअसल उस आदमी की टिकट ऊपर की बर्थ की थी, लेकिन वो नीचे बैठना चाहता था।
विस्तार
आजकल ट्रेनों में सफर करना भी किसी एडवेंचर से कम नहीं रह गया है। जरा सी बात पर माहौल गर्म हो जाता है। कभी सीट को लेकर झगड़ा तो कभी बैग रखने पर बहस। लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही बिगड़ गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री इतना गुस्से में आ गया कि उसने ट्रेन की चेन ही खींच दी। बताया जा रहा है कि ये वाकया पटना कोटा एक्सप्रेस का है। तो आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत सेकंड एसी कोच से होती है। कैमरा ऑन होते ही नजर आता है कि एक यात्री किसी बात को लेकर भड़का हुआ है। दरअसल उस आदमी की टिकट ऊपर की बर्थ की थी, लेकिन वो नीचे बैठना चाहता था। नीचे वाली सीट पर पहले से दो महिलाएं बैठी हुई थीं। आदमी ने उनसे थोड़ा सा सरकने या जगह देने को कहा मगर महिलाएं हिलने को तैयार नहीं हुईं। बस वहीं से बहस शुरू हो गई। पहले तो बातों में तकरार हुई, फिर आवाजें ऊंची हो गईं। कुछ देर बाद तो यात्री ने इतना गुस्सा कर लिया कि बिना कुछ सोचे-समझे ट्रेन की चेन खींच दी।
लड़ाई होने पर शख्स ने खींच दी चेन
बताया जाता है कि यह सब दोपहर करीब 1 बजे हुआ। उस वक्त कोच के बाकी यात्री भी अचानक से हक्के-बक्के रह गए क्योंकि ट्रेन झटके से रुक गई। आदमी को लगा कि उसकी बात कोई सुन नहीं रहा, उसने न तो टीटीई को बुलाया, न ही रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत की। बस झल्लाकर चेन खींच दी।
Man pulls the chain of 13238 Patna-Kota
— Fight Club 2.0 (@WeneedFight) November 5, 2025
Express, starts arguing with Train manager. pic.twitter.com/EyLROhx0TE
बातचीत के बाद हुई सुलह
कुछ ही सेकंड में ट्रेन पूरी तरह रुक गई और कोच में हलचल मच गई। ट्रेन मैनेजर तुरंत मौके पर पहुंचे और पूछा कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। वीडियो में साफ दिखता है कि मैनेजर बड़े शांत अंदाज में दोनों पक्षों से बात करते हैं। वह उस गुस्से में खड़े यात्री को समझाते हैं कि ट्रेन की चेन खींचना कोई मामूली बात नहीं है, बल्कि ये रेलवे एक्ट के तहत गंभीर अपराध है। थोड़ी देर बातचीत के बाद आखिरकार दोनों पक्षों के बीच सुलह हो जाती है। मैनेजर ने सभी को समझाया कि अगली बार इस तरह की हरकत से बचना चाहिए। इसके बाद ट्रेन को फिर से चालू किया गया और सफर दोबारा शुरू हो गया।
लोगों ने वीडियो पर दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं ताबड़तोड़ आ रही हैं। किसी ने लिखा, “सीट के चक्कर में ट्रेन रोक देना बिल्कुल गलत है, पहले टीटीई को बुलाना चाहिए था।” वहीं कुछ लोगों का कहना था कि “महिलाओं को भी थोड़ा एडजस्ट करना चाहिए था, आखिर बात इतनी छोटी थी।” कई यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब तो ट्रेन में सीट ढूंढना भी रिस्क का काम हो गया है। कुछ ने लिखा, “लोगों को गुस्से पर काबू रखना चाहिए क्योंकि एक छोटी-सी हरकत पूरी ट्रेन के सैकड़ों यात्रियों को परेशानी में डाल देती है।”