{"_id":"690b39c0ff553700330a03bc","slug":"china-s-vertical-farming-goes-viral-growing-rice-and-vegetables-on-walls-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ajab-Gajab: इस देश में दीवारों पर खेती करते हैं लोग, धान, गेहूं और उगाते हैं सब्जियां","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Ajab-Gajab: इस देश में दीवारों पर खेती करते हैं लोग, धान, गेहूं और उगाते हैं सब्जियां
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Wed, 05 Nov 2025 05:20 PM IST
सार
Ajab-Gajab: वर्तमान समय में हर क्षेत्र में तकनीक काफी उन्नत हो गई है। खासकर कृषि के क्षेत्र में तो कई तरह की तकनीकें अपनाई जा रही हैं, ताकि खेती को आसान भी बनाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा अनाज की पैदावार हो।
विज्ञापन
इस देश में दीवारों पर खेती करते हैं लोग, धान, गेहूं और उगाते हैं सब्जियां
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Ajab-Gajab: वर्तमान समय में हर क्षेत्र में तकनीक काफी उन्नत हो गई है। खासकर कृषि के क्षेत्र में तो कई तरह की तकनीकें अपनाई जा रही हैं, ताकि खेती को आसान भी बनाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा अनाज की पैदावार हो। वैसे अगर आप सोच रहे होंगे कि खेती तो जमीन पर ही संभव है, तो शायद आपको पता नहीं है कि एक देश ऐसा है, जहां दीवारों पर भी खेती की जाती है।
Trending Videos
यहां पर धान और गेहूं के साथ-साथ सब्जियां भी दीवारों पर ही उगाई जाती हैं। यह तकनीक अब धीरे-धीरे दुनियाभर में लोकप्रिय हो रही है। इस तकनीक को वर्टिकल फार्मिंग यानी 'दीवार पर खेती करना' कहा जाता है। आइए जानते हैं कि आखिर यह क्या होती है?
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्टिकल फार्मिंग यानी दीवार पर खेती करने वाले देश का नाम इस्रायल है। दरअसल, इस्रायल और अन्य कई देशों में खेती लायक जमीन की काफी कमी है और इसी समस्या से निजात पाने के लिए वहां लोगों ने वर्टिकल फार्मिंग को अपना लिया है।
Viral Video: इस पक्षी को देख सांप बदल लेते हैं अपना रास्ता, देखते ही नोच- नोचकर उतार देता है मौत के घाट
वर्टिकल फार्मिंग के तहत पौधों को गमलों में छोटे-छोटे यूनिट्स में लगाया जाता है और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाता है कि पौधे गमलों से गिरें न। इन गमलों में सिंचाई के लिए भी खास प्रबंध किया जाता है। हालांकि, अनाज उगाने के लिए यूनिट्स को कुछ समय के लिए दीवार से निकाल लिया जाता है और फिर बाद में उन्हें वापस दीवार में लगा दिया जाता है।
Viral Video: सीट को लेकर हुई लड़ाई तो शख्स ने खींच दी चेन, बीच जंगल में रुकी ट्रेन, फिर कोच में आया...
पर्यावरण के लिए बेहतर है दीवार पर खेती
इस्रायल के अलावा वर्टिकल फार्मिंग यानी दीवार पर खेती की तकनीक अमेरिका, यूरोप और चीन में भी तेजी से फैल रही है। ऐसी खेती का सबसे बड़ा फायदा ये है कि दीवार पर पौधे होने से घर के तापमान में बढ़ोतरी नहीं होती और यह आसपास के वातावरण में भी नमी बनाए रखता है। इसके अलावा इससे ध्वनि प्रदूषण का असर भी कम ही होता है।