{"_id":"69414f4178ffac394d0ea4ef","slug":"a-little-girl-brushed-a-baby-buffalo-people-said-this-is-extremely-cute-video-goes-viral-on-internet-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: छोटी बच्ची ने भैंस के बच्चे को कराया ब्रश, लोग बोले– ये तो हद से ज्यादा क्यूट है","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: छोटी बच्ची ने भैंस के बच्चे को कराया ब्रश, लोग बोले– ये तो हद से ज्यादा क्यूट है
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 16 Dec 2025 05:53 PM IST
सार
Viral Video: वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची खिलौनों की जगह भैंस के बच्चे के साथ खेलती दिखती है। वह मजेदार अंदाज में उसके दांत साफ करती नजर आती है।
विज्ञापन
बच्ची के चेहरे पर नहीं दिखा डर
- फोटो : इंस्टाग्रामofficial_deepak_kumar_2581
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ जाता है, जो लोगों का दिल छू लेता है। खासकर बच्चों और जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देते हैं। मासूमियत, बेफिक्री और सच्चा प्यार इन वीडियो की सबसे बड़ी खासियत होती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। तो आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची नजर आती है, जो किसी खिलौने के साथ नहीं, बल्कि एक भैंस के बच्चे के साथ खेल रही है। यह खेल बिल्कुल अलग और अनोखा है। बच्ची भैंस के बच्चे के दांत साफ करती हुई दिखाई देती है। उसके हाथ में टूथब्रश है और वह बड़े ध्यान से जानवर का मुंह पकड़कर उसके दांत रगड़ रही है। यह नजारा किसी डेंटल क्लिनिक जैसा लग रहा है, फर्क बस इतना है कि यहां डॉक्टर एक मासूम बच्ची है और मरीज भैंस का बच्चा।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
बच्ची के चेहरे पर नहीं दिखा डर
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @official_deepak_kumar_2581 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस अकाउंट को दीपक नाम का एक यूजर चलाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची पूरी लगन और खुशी के साथ यह काम कर रही है। उसके चेहरे पर जरा भी डर नहीं है। बल्कि उसकी मुस्कान बता रही है कि वह इस पल को खूब एन्जॉय कर रही है।
भैंस के बच्चे को ब्रश कराया
आमतौर पर जानवर किसी को अपने मुंह के पास आने नहीं देते। खासकर जब कोई उनके दांतों के आसपास कुछ करने लगे, तो वे बेचैन हो जाते हैं। लेकिन इस वीडियो में भैंस का बच्चा बेहद शांत नजर आता है। वह बिना हिले-डुले खड़ा रहता है, जैसे उसे बच्ची पर पूरा भरोसा हो। ऐसा लगता है मानो वह भी इस ‘डेंटल चेकअप’ का आनंद ले रहा हो।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो की यही मासूमियत लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है। बच्ची किसी मजबूरी या कहने पर नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से यह सब कर रही है। उसके लिए यह काम एक मजेदार खेल की तरह है। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो चुका है। अब तक इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोग इस पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स बच्ची की हिम्मत, निडरता और जानवरों के प्रति उसके प्यार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, शानदार बच्ची, सच में दिल जीत लिया। दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, दुनिया का सबसे क्यूट डेंटल क्लिनिक। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि इस वीडियो ने उसे उसका बचपन याद दिला दिया। उसने कहा कि पहले बच्चे जानवरों के साथ इसी तरह बेफिक्र होकर खेलते थे।