Bondi Terrorist Attack: आतंकियों से लोहा लेने वाले अहमद पर हुई पैसों की बरसात, इस अरबति ने जुटाए करोड़ों रुपये
Australia Bondi Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बोंडी बीच पर रविवार दोपहर हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदियों पर दो हमलवारों ने फायरिंग की। इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हमले के दौरान हमद अहमद अल अहमद नाम के शख्स ने ऐसी बहादुरी दिखाई, जो दुनिया के लिए मिसाल बन चुकी है।
विस्तार
Australia Bondi Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बोंडी बीच पर रविवार को हुए हमले के वीडियो ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। हमले के समय के जब अंधाधुंध फायरिंग हो रही थी और चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई थी, उसी दौरान एक आम शख्स ने ऐसा साहस दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस साहसी शख्स का नाम अहमद अल अहमद है, जिसने डरावने माहौल में इंसानियत की मिसाल पेश की।
हनुक्का का जश्न मना रहे लोगों पर हमलावर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे, लेकिन अहमद निहत्थे होने के बाद भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने अपनी जान बिना परवाह किए एक हमलावर को पीछे से पकड़ लिया और उन्होंने उसकी राइफल छीन ली। हालात बिगड़ने से रोक लिया।
हमले के दौरान उन्होंने बहादुरी दिखाई और कई बेगुनाह लोगों की जान बचा ली, लेकिन उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। दूसरे हमलावर ने अहमद को गोली मार दी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद भी उनकी हिम्मत और जज्बें की तस्वीरें अब पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन चुकी हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अहमद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक हीरो बन गए हैं।
अब यहूदी अरबपति निवेशक विलियम एकमैन (बिल एकमैन) ने एक पहली शुरू की है। उनकी पहल पर अहमद के इलाज और मदद के लिए एक फंडरेजिंग अभियान शुरू हुआ है। GoFundMe प्लेटफॉर्म पर चलने वाले इस अभियान में कुल 3.1 मिलियन डॉलर का लक्ष्य तय किया गया है, तो वहीं भी तक इसमें 2,068,043 डॉलर जुटाए जा चुके हैं।
Viral Video: ब्राजील में तेज हवाओं से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति ढह गई, गिरते ही मचा भयानक हंगामा
This is the verified link for the Bondi hero. I am told by @gofundme that the funds will only be released directly to the hero. https://t.co/2sc5Z1Vut1
— Bill Ackman (@BillAckman) December 14, 2025
भारतीय मुद्रा में यह राशि करीब 17 करोड़ 16 लाख रुपये के बराबर है, तो वहीं कुल लक्ष्य करीब 25 करोड़ 73 लाख रुपये रखा गया है। खुद विलियम एकमैन ने इस अभियान में 99,999 डॉलर, यानी करीब 90 लाख रुपये से ज्यादा की व्यक्तिगत मदद दी है।
यहां झड़ते बालों के लिए मांगी जाती है दुआ, गंजेपन से परेशान लोग करते हैं ये अनुष्ठान, कहां है अनोखा मंदिर
Ahmed, you are an Australian hero.
— Anthony Albanese (@AlboMP) December 16, 2025
You put yourself at risk to save others, running towards danger on Bondi Beach and disarming a terrorist.
In the worst of times, we see the best of Australians. And that's exactly what we saw on Sunday night.
On behalf of every Australian, I… pic.twitter.com/mAoObU3TZD
विलियम एकमैन कौन हैं?
फोर्ब्स के मुताबिक, विलियम एकमैन अमेरिका की मशहूर हेज फंड कंपनी पर्शिंग स्क्वायर कैपिटल मैनेजमेंट एलपी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। उनकी अनुमानित संपत्ति करीब 9.5 अरब डॉलर है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद मूल रूप से सीरिया के रहने वाले हैं और वर्ष 2006 में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। उन्हें साल 2022 में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता मिली थी। अहमद एक तंबाकू की दुकान चलाते हैं और दो छोटी बेटियों के पिता हैं। उनकी बेटियों की उम्र पांच और छह साल है। फिलहाल अहमद अस्पताल में भर्ती हैं। हमले के दौरान उन्हें दो गोलियां लगी थीं, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज खुद अस्पताल जाकर अहमद से मुलाकात की, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अहमद को सच्चा हीरो बताया है।