सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A rat suddenly came near the cat then a heart wrenching race to death began the video went viral

Viral Video: बिल्ली के पास अचानक आया चूहा, फिर शुरू हुआ दिल दहला देने वाली मौत की दौड़, वीडियो वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 24 Dec 2025 03:20 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो में एक व्यक्ति चूहे का पिंजरा बिल्ली के पास लाता है और खोलता है, लेकिन बिल्ली डर के मारे चूहे पर टकटकी लगाए बैठी रहती है।

विज्ञापन
A rat suddenly came near the cat then a heart wrenching race to death began the video went viral
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो देखने में बड़े ही मजेदार और हैरान करने वाला है। इस वीडियो में बिल्ली और चूहे के बीच की रियल लाइफ “टॉम एंड जेरी” जैसी भागदौड़ दिखाई दे रही है। आम तौर पर हम कार्टून में बिल्ली और चूहे का खेल देखकर हंसते हैं, लेकिन इस वीडियो में यह असल जिंदगी में देखने को मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली और चूहे का खेल बिल्कुल जीवंत और रोमांचक है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति चूहे को पकड़ने वाला पिंजरा लेकर बिल्ली के पास आता है। धीरे-धीरे वह पिंजरे को खोल देता है ताकि चूहा बाहर निकल सके। आमतौर पर पिंजरा खुलते ही चूहे तुरंत भाग जाते हैं, लेकिन इस वीडियो में बिल्ली पिंजरे पर टकटकी लगाए बैठी होती है। चूहा डर के मारे पिंजरे से बाहर ही नहीं निकलता। थोड़ी देर बाद चूहे ने हिम्मत जुटाई और बाहर निकलकर अपनी जान बचाने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन




बिल्ली ने किया चूहे का शिकार
जैसे ही चूहा बाहर आता है, बिल्ली तुरंत उसके पीछे दौड़ लगाती है। चूहे की कोशिश रहती है कि वह बिल्ली को चकमा देकर बच जाए। वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है जब चूहा बिल्ली को चकमा देने में कामयाब हो जाता है और देखने में लगता है कि उसकी जान बच जाएगी। लेकिन अंत में बिल्ली अपनी फुर्ती और चालाकी से चूहे का शिकार कर ही लेती है। इस पूरे खेल को देखकर यह साफ दिखता है कि बिल्लियों के लिए शिकार करना सिर्फ भूख मिटाने का तरीका नहीं है, बल्कि उनका मनोरंजन और खेल का भी हिस्सा होता है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @naturelife_ok नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘खाना सामने रखा था और उसे लेना आसान था. फिर भी बिल्ली ने पीछा करना चुना’। वीडियो केवल 20 सेकंड का है, लेकिन इसे अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा 8 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने लिखा कि ‘बिल्लियों को शिकार करना ही पसंद होता है’। कुछ और यूजर्स का कहना है कि ‘चूहे बिल्लियों का मुख्य भोजन नहीं हैं, बल्कि उनके लिए मनोरंजन और टाइमपास का जरिया हैं। पीछा करना और शिकार करना बिल्लियों का फन करने का तरीका है’। वहीं, कई लोग इसे नेचर का लाइव शो मान रहे हैं और वीडियो में बिल्ली की फुर्ती और चालाकी की तारीफ कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed