Viral Video: लड़के ने सर्दी में गर्म पानी से नहाने का निकाला गजब जुगाड़, लोग बोले- भाई को तुरंत भारत रत्न दो
Viral Video: भारत में लोग हर चीज का कोई न कोई जुगाड़ निकाल लेते हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते हैं। सर्दी में गर्म पानी नहाने के लिए तेल के खाली कनस्तर से जुगाड़ लगाकर देसी गीजर बना लिया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
विस्तार
Viral Video: सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना किसी टास्क से कम नहीं होता है। महंगा गीजर हर कोई लगवा नहीं सकता है और रॉड से पानी गर्म करने में काफी समय लग जाता है। लेकिन भारत में लोग हर चीज का जुगाड़ निकाल लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ वाले इंजीनियर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसने नहाने के लिए ऐसा विज्ञान लगाया है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
इस वीडियो में एक शख्स ने ऐसे जुगाड़ का इस्तेमाल किया है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। भाई ने नल के नीचे एक तेल का खाली टीन लगा रखा है। उस टीन के ठीक नीचे एक तसले में आग जल रही है। नल से पानी टीन के डब्बे में गिर रहा है, नीचे जल रही आग उसे गर्म कर रही है और टीन में लगे पाइप से गरमा-गर्म पानी सीधा नहाने वाले के सिर पर गिर रहा है।
शख्स ठंड में मजे से शैम्पू लगाकर नहा रहा है और उस पर ठंड का असर नहीं हो रहा है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस जुगाड़ को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एक्स पर @DashrathDhange4 नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, सर्दी में नहाने का नया जुगाड़, गीजर कंपनी वाले सदमे में है।
सर्दी में नहाने का नया जुगाड़, गीजर कंपनी वाले सदमे में है 😃
— Dashrath Dhangar (@DashrathDhange4) December 7, 2025
क्या कहता था america 😃 pic.twitter.com/TjUypPh5l7
Viral Video: बिल्ली के पास अचानक आया चूहा, फिर शुरू हुआ दिल दहला देने वाली मौत की दौड़, वीडियो वायरल
इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक शख्स मे लिखा है- भाई को तुरंत भारत रत्न दो! इसने तो गीजर कंपनियों का धंधा चौपट कर दिया। एक अन्य ने लिखा है कि अमेरिका- हमारे पास टेक्नोलॉजी है और भारत- हमारे पास कनस्तर और माचिस है!
Baba Vanga Predictions: 2026 में धरती पर आएगा एलियन स्पेसक्राफ्ट, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी फिर हो रही वायरल
खतरनाक साबित हो सकता है ये जुगाड़
यह जुगाड़ देखने में भले ही अच्छा लगे, लेकिन इसे घर पर ट्राई करने से पहले सावधान हो जाना चाहिए। अगर पानी का फ्लो रुका, तो टीन बहुत ज्यादा गर्म हो सकती है। बंद बाथरूम में आग जलाना खतरनाक हो सकता है।