{"_id":"68ccda3717a2f3726100f461","slug":"a-squirrel-chews-a-poisonous-snake-alive-it-will-be-hard-to-believe-your-eyes-after-watching-the-video-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: जहरीले सांप को जिंदा ही चबा गई गिलहरी, वीडियो देख आंखों पर यकीन करना होगा मुश्किल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: जहरीले सांप को जिंदा ही चबा गई गिलहरी, वीडियो देख आंखों पर यकीन करना होगा मुश्किल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 19 Sep 2025 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: हम सबने बचपन से यही सुना है कि गिलहरी एक प्यारा और मासूम सा जीव है, जो पेड़ों पर दौड़ती-फिरती रहती है और अक्सर अनाज या फल खाती है। लेकिन यह वीडियो लोगों की इस सोच को पूरी तरह बदल देता है।

जहरीले सांप को मारकर खा गई गिलहरी
- फोटो : एक्स@AmazingSights
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। कभी कोई मजेदार वीडियो लोगों को हंसा देता है तो कभी कोई खौफनाक नजारा सोचने पर मजबूर कर देता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इसमें गिलहरी का एक ऐसा रूप सामने आया है, जो शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हम सबने बचपन से यही सुना है कि गिलहरी एक प्यारा और मासूम सा जीव है, जो पेड़ों पर दौड़ती-फिरती रहती है और अक्सर अनाज या फल खाती है। लेकिन यह वीडियो लोगों की इस सोच को पूरी तरह बदल देता है। दरअसल, वीडियो में एक गिलहरी को सांप का शिकार करते हुए देखा जा सकता है। वह न सिर्फ सांप पर हमला करती है, बल्कि उसे जिंदा ही चबाने लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
A chipmunk takes down a snake and then eats itpic.twitter.com/K6C3awWAeu
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) September 18, 2025
सांप को जिंदा चबा जाती है गिलहरी
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सूखी पत्तियों के बीच से एक सांप रेंगता हुआ निकलता है। आमतौर पर छोटे-छोटे जीव सांप को देखकर डर जाते हैं और वहां से भाग खड़े होते हैं, लेकिन इस बार कहानी उलट है। यहां गिलहरी बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई देती है। जैसे ही उसकी नजर सांप पर पड़ती है, वह उस पर टूट पड़ती है। थोड़ी ही देर में गिलहरी सांप को पछाड़ देती है और उसे खाने लगती है। यह नजारा इतना अलग है कि देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।
वीडियो देख लोग हुए हैरान
इस वीडियो को देखकर यही बात साबित होती है कि किसी भी जीव को उसकी कद-काठी देखकर कमजोर नहीं समझना चाहिए। गिलहरी को अब तक लोग नन्हा और बेबस जीव मानते थे, लेकिन इस वीडियो ने बता दिया कि उसमें भी जबरदस्त ताकत और हिम्मत है। यह चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, “गिलहरी एक सांप को मारती है और फिर उसे खा जाती है।” करीब एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है और अपने-अपने तरीके से रिएक्शन दिए हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अब सांप से डरने वालों को गिलहरी से भी डरना पड़ेगा।” वहीं दूसरे यूजर ने गिलहरी को ‘जंगल की शेरनी’ का खिताब दे दिया। कई लोग ये देखकर हैरान रह गए कि इतने छोटे से जीव में इतनी हिम्मत कहां से आई कि उसने सांप जैसे खतरनाक शिकारी को भी मात दे दी।