सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A squirrel chews a poisonous snake alive it will be hard to believe your eyes after watching the video

Viral Video: जहरीले सांप को जिंदा ही चबा गई गिलहरी, वीडियो देख आंखों पर यकीन करना होगा मुश्किल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 19 Sep 2025 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: हम सबने बचपन से यही सुना है कि गिलहरी एक प्यारा और मासूम सा जीव है, जो पेड़ों पर दौड़ती-फिरती रहती है और अक्सर अनाज या फल खाती है। लेकिन यह वीडियो लोगों की इस सोच को पूरी तरह बदल देता है।

A squirrel chews a poisonous snake alive it will be hard to believe your eyes after watching the video
जहरीले सांप को मारकर खा गई गिलहरी - फोटो : एक्स@AmazingSights
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। कभी कोई मजेदार वीडियो लोगों को हंसा देता है तो कभी कोई खौफनाक नजारा सोचने पर मजबूर कर देता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इसमें गिलहरी का एक ऐसा रूप सामने आया है, जो शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हम सबने बचपन से यही सुना है कि गिलहरी एक प्यारा और मासूम सा जीव है, जो पेड़ों पर दौड़ती-फिरती रहती है और अक्सर अनाज या फल खाती है। लेकिन यह वीडियो लोगों की इस सोच को पूरी तरह बदल देता है। दरअसल, वीडियो में एक गिलहरी को सांप का शिकार करते हुए देखा जा सकता है। वह न सिर्फ सांप पर हमला करती है, बल्कि उसे जिंदा ही चबाने लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन




सांप को जिंदा चबा जाती है गिलहरी
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सूखी पत्तियों के बीच से एक सांप रेंगता हुआ निकलता है। आमतौर पर छोटे-छोटे जीव सांप को देखकर डर जाते हैं और वहां से भाग खड़े होते हैं, लेकिन इस बार कहानी उलट है। यहां गिलहरी बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई देती है। जैसे ही उसकी नजर सांप पर पड़ती है, वह उस पर टूट पड़ती है। थोड़ी ही देर में गिलहरी सांप को पछाड़ देती है और उसे खाने लगती है। यह नजारा इतना अलग है कि देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।

वीडियो देख लोग हुए हैरान
इस वीडियो को देखकर यही बात साबित होती है कि किसी भी जीव को उसकी कद-काठी देखकर कमजोर नहीं समझना चाहिए। गिलहरी को अब तक लोग नन्हा और बेबस जीव मानते थे, लेकिन इस वीडियो ने बता दिया कि उसमें भी जबरदस्त ताकत और हिम्मत है। यह चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, “गिलहरी एक सांप को मारती है और फिर उसे खा जाती है।” करीब एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है और अपने-अपने तरीके से रिएक्शन दिए हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अब सांप से डरने वालों को गिलहरी से भी डरना पड़ेगा।” वहीं दूसरे यूजर ने गिलहरी को ‘जंगल की शेरनी’ का खिताब दे दिया। कई लोग ये देखकर हैरान रह गए कि इतने छोटे से जीव में इतनी हिम्मत कहां से आई कि उसने सांप जैसे खतरनाक शिकारी को भी मात दे दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed