{"_id":"69423278556430b7bf016d52","slug":"a-young-boy-homegrown-idea-earned-him-thousands-in-no-time-video-goes-viral-on-internet-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral: बोरे से बना फैशन बैग और धड़ाधड़ बिक्री! लड़के के देसी आइडिया ने पल भर में करा दी हजारों की कमाई","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral: बोरे से बना फैशन बैग और धड़ाधड़ बिक्री! लड़के के देसी आइडिया ने पल भर में करा दी हजारों की कमाई
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:02 AM IST
सार
Viral Video: वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। लोग हैरान हैं कि अनाज ढोने वाला साधारण बोरा भी फैशन बैग में बदला जा सकता है।
विज्ञापन
लड़के ने बोरे का बनाया बैग
- फोटो : इंस्टाग्रामdeluxebhaiyaji
विज्ञापन
विस्तार
आज के दौर में जब हर तरफ नए स्टार्टअप और बड़े बिजनेस आइडिया की चर्चा होती रहती है, उसी बीच एक बेहद साधारण चीज से बना प्रोडक्ट सोशल मीडिया पर छा गया है। यह कहानी है एक ऐसे लड़के की, जिसने आम तौर पर अनदेखे रहने वाले बोरे को एक स्टाइलिश बैग में बदल दिया। इस देसी लेकिन क्रिएटिव आइडिया ने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि कुछ ही घंटों में अच्छी-खासी कमाई भी करा दी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अनोखे बैग का वीडियो इंस्टाग्राम पर @deluxebhaiyaji और @dhandhaonground नाम के अकाउंट्स से शेयर किया गया है। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देख लिया। लोग इस बात से हैरान हैं कि जिस बोरे को आमतौर पर अनाज या सामान ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उससे फैशन प्रोडक्ट भी बनाया जा सकता है। वीडियो में लड़का खुद बताता है कि उसने सबसे पहले बोरे से बनने वाले बैग का एक 3D डिजाइन तैयार किया। यह डिजाइन आम बैग्स से बिल्कुल अलग था। इसमें देसी लुक के साथ थोड़ा मॉडर्न टच भी दिया गया था। जब वह इस डिजाइन को लेकर प्रोफेशनल डिजाइनर्स के पास गया तो ज्यादातर लोगों ने उसे मना कर दिया। सभी का कहना था कि बोरे जैसे मटीरियल से इस तरह का बैग बनाना संभव नहीं है।
लड़के ने बोरे का बनाया बैग
लेकिन लड़के ने हार नहीं मानी। उसने अपने आइडिया पर भरोसा रखा और आगे कोशिश करता रहा। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक देसी अंकल से हुई, जो पिछले करीब 35 वर्षों से इसी तरह का काम कर रहे थे। उन्होंने 3D डिजाइन को ध्यान से देखा और बिना ज्यादा सवाल किए काम शुरू कर दिया। यही पल इस कहानी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
बोरे के बैग के लिए इस्तेमाल किया लेदर
इन देसी कारीगर ने बोरे के साथ-साथ लेदर का भी इस्तेमाल किया। इससे बैग न सिर्फ मजबूत बना, बल्कि उसका लुक भी काफी प्रीमियम हो गया। देसी हुनर और नए आइडिया का यह मेल इस प्रोडक्ट की सबसे बड़ी ताकत बन गया। तैयार होने के बाद बैग देखने में बिल्कुल अलग और खास लग रहा था। लड़के ने बताया कि शुरुआत में उसने सिर्फ तीन बैग ही बनवाए थे। एक बैग बनाने में करीब 890 रुपये का खर्च आया। इसके बाद वह इन बैग्स को लेकर सीधे मार्केट पहुंचा। उसे खुद भी अंदाजा नहीं था कि लोगों का रिस्पांस इतना जबर्दस्त होगा। बैग देखते ही लोग मोलभाव करने लगे और थोड़ी ही देर में तीनों बैग बिक गए।
इतनी है कीमत
इन तीन बैग्स को बेचकर लड़के ने कुल 11,500 रुपये कमा लिए। यह रकम भले ही किसी बड़े बिजनेस के मुकाबले छोटी लगे, लेकिन एक नए और अनोखे आइडिया के लिए यह बड़ी शुरुआत मानी जा रही है। सबसे खास बात यह है कि यह कमाई कुछ ही घंटों में हो गई।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अनोखे बैग का वीडियो इंस्टाग्राम पर @deluxebhaiyaji और @dhandhaonground नाम के अकाउंट्स से शेयर किया गया है। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देख लिया। लोग इस बात से हैरान हैं कि जिस बोरे को आमतौर पर अनाज या सामान ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उससे फैशन प्रोडक्ट भी बनाया जा सकता है। वीडियो में लड़का खुद बताता है कि उसने सबसे पहले बोरे से बनने वाले बैग का एक 3D डिजाइन तैयार किया। यह डिजाइन आम बैग्स से बिल्कुल अलग था। इसमें देसी लुक के साथ थोड़ा मॉडर्न टच भी दिया गया था। जब वह इस डिजाइन को लेकर प्रोफेशनल डिजाइनर्स के पास गया तो ज्यादातर लोगों ने उसे मना कर दिया। सभी का कहना था कि बोरे जैसे मटीरियल से इस तरह का बैग बनाना संभव नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
लड़के ने बोरे का बनाया बैग
लेकिन लड़के ने हार नहीं मानी। उसने अपने आइडिया पर भरोसा रखा और आगे कोशिश करता रहा। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक देसी अंकल से हुई, जो पिछले करीब 35 वर्षों से इसी तरह का काम कर रहे थे। उन्होंने 3D डिजाइन को ध्यान से देखा और बिना ज्यादा सवाल किए काम शुरू कर दिया। यही पल इस कहानी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
बोरे के बैग के लिए इस्तेमाल किया लेदर
इन देसी कारीगर ने बोरे के साथ-साथ लेदर का भी इस्तेमाल किया। इससे बैग न सिर्फ मजबूत बना, बल्कि उसका लुक भी काफी प्रीमियम हो गया। देसी हुनर और नए आइडिया का यह मेल इस प्रोडक्ट की सबसे बड़ी ताकत बन गया। तैयार होने के बाद बैग देखने में बिल्कुल अलग और खास लग रहा था। लड़के ने बताया कि शुरुआत में उसने सिर्फ तीन बैग ही बनवाए थे। एक बैग बनाने में करीब 890 रुपये का खर्च आया। इसके बाद वह इन बैग्स को लेकर सीधे मार्केट पहुंचा। उसे खुद भी अंदाजा नहीं था कि लोगों का रिस्पांस इतना जबर्दस्त होगा। बैग देखते ही लोग मोलभाव करने लगे और थोड़ी ही देर में तीनों बैग बिक गए।
इतनी है कीमत
इन तीन बैग्स को बेचकर लड़के ने कुल 11,500 रुपये कमा लिए। यह रकम भले ही किसी बड़े बिजनेस के मुकाबले छोटी लगे, लेकिन एक नए और अनोखे आइडिया के लिए यह बड़ी शुरुआत मानी जा रही है। सबसे खास बात यह है कि यह कमाई कुछ ही घंटों में हो गई।