सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A young boy homegrown idea earned him thousands in no time Video goes Viral on Internet

Viral: बोरे से बना फैशन बैग और धड़ाधड़ बिक्री! लड़के के देसी आइडिया ने पल भर में करा दी हजारों की कमाई

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 17 Dec 2025 10:02 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। लोग हैरान हैं कि अनाज ढोने वाला साधारण बोरा भी फैशन बैग में बदला जा सकता है।

विज्ञापन
A young boy homegrown idea earned him thousands in no time Video goes Viral on Internet
लड़के ने बोरे का बनाया बैग - फोटो : इंस्टाग्रामdeluxebhaiyaji
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के दौर में जब हर तरफ नए स्टार्टअप और बड़े बिजनेस आइडिया की चर्चा होती रहती है, उसी बीच एक बेहद साधारण चीज से बना प्रोडक्ट सोशल मीडिया पर छा गया है। यह कहानी है एक ऐसे लड़के की, जिसने आम तौर पर अनदेखे रहने वाले बोरे को एक स्टाइलिश बैग में बदल दिया। इस देसी लेकिन क्रिएटिव आइडिया ने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि कुछ ही घंटों में अच्छी-खासी कमाई भी करा दी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अनोखे बैग का वीडियो इंस्टाग्राम पर @deluxebhaiyaji और @dhandhaonground नाम के अकाउंट्स से शेयर किया गया है। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देख लिया। लोग इस बात से हैरान हैं कि जिस बोरे को आमतौर पर अनाज या सामान ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उससे फैशन प्रोडक्ट भी बनाया जा सकता है। वीडियो में लड़का खुद बताता है कि उसने सबसे पहले बोरे से बनने वाले बैग का एक 3D डिजाइन तैयार किया। यह डिजाइन आम बैग्स से बिल्कुल अलग था। इसमें देसी लुक के साथ थोड़ा मॉडर्न टच भी दिया गया था। जब वह इस डिजाइन को लेकर प्रोफेशनल डिजाइनर्स के पास गया तो ज्यादातर लोगों ने उसे मना कर दिया। सभी का कहना था कि बोरे जैसे मटीरियल से इस तरह का बैग बनाना संभव नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Sabke Bhaiya JI (@deluxebhaiyaji)




लड़के ने बोरे का बनाया बैग
लेकिन लड़के ने हार नहीं मानी। उसने अपने आइडिया पर भरोसा रखा और आगे कोशिश करता रहा। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक देसी अंकल से हुई, जो पिछले करीब 35 वर्षों से इसी तरह का काम कर रहे थे। उन्होंने 3D डिजाइन को ध्यान से देखा और बिना ज्यादा सवाल किए काम शुरू कर दिया। यही पल इस कहानी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

बोरे के बैग के लिए इस्तेमाल किया लेदर
इन देसी कारीगर ने बोरे के साथ-साथ लेदर का भी इस्तेमाल किया। इससे बैग न सिर्फ मजबूत बना, बल्कि उसका लुक भी काफी प्रीमियम हो गया। देसी हुनर और नए आइडिया का यह मेल इस प्रोडक्ट की सबसे बड़ी ताकत बन गया। तैयार होने के बाद बैग देखने में बिल्कुल अलग और खास लग रहा था। लड़के ने बताया कि शुरुआत में उसने सिर्फ तीन बैग ही बनवाए थे। एक बैग बनाने में करीब 890 रुपये का खर्च आया। इसके बाद वह इन बैग्स को लेकर सीधे मार्केट पहुंचा। उसे खुद भी अंदाजा नहीं था कि लोगों का रिस्पांस इतना जबर्दस्त होगा। बैग देखते ही लोग मोलभाव करने लगे और थोड़ी ही देर में तीनों बैग बिक गए।

इतनी है कीमत
इन तीन बैग्स को बेचकर लड़के ने कुल 11,500 रुपये कमा लिए। यह रकम भले ही किसी बड़े बिजनेस के मुकाबले छोटी लगे, लेकिन एक नए और अनोखे आइडिया के लिए यह बड़ी शुरुआत मानी जा रही है। सबसे खास बात यह है कि यह कमाई कुछ ही घंटों में हो गई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed