सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Father defies death to save his daughter jumps into a 60 foot deep well rescue video goes viral

Viral: बेटी को बचाने के लिए पिता ने मौत को दी चुनौती, 60 फीट गहरे कुएं में कूदे, रेस्क्यू का वीडियो वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 17 Dec 2025 11:40 AM IST
सार

Viral Video: रात के वक्त एक बच्ची का पैर फिसला और वह करीब 60 फीट गहरे, पानी से भरे बोरवेल कुएं में गिर गई। घटना होते ही मौके पर हड़कंप मच गया।

विज्ञापन
Father defies death to save his daughter jumps into a 60 foot deep well rescue video goes viral
बोरवेल में अचानक गिरी लड़की - फोटो : एक्स@isambhava
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद के चांदलोडिया इलाके से इंसानियत और साहस की एक बेहद भावुक करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की। यह घटना 15 दिसंबर की रात गजराज सोसायटी में जैन देरासर के पास हुई। इस हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पिता की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार रात के समय एक छोटी बच्ची खेलते या चलते हुए अचानक फिसल गई। उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी से भरे करीब 60 फीट गहरे बोरवेल कुएं में गिर गई। बच्ची के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। बेटी को कुएं में गिरता देख पिता घबरा गया। उसने एक पल भी नहीं सोचा और बिना देर किए सीधे कुएं में छलांग लगा दी। उस समय उसके दिमाग में सिर्फ एक ही बात थी, किसी भी हाल में अपनी बेटी को बचाना।
विज्ञापन
विज्ञापन




बोरवेल में अचानक गिरी लड़की
पिता की चीख और लोगों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर पिता और बेटी को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन कुआं बहुत गहरा था और उसमें पानी भी भरा हुआ था। ऐसे में किसी के लिए भी अंदर जाना या उन्हें बाहर निकालना आसान नहीं था। जैसे-जैसे समय बीत रहा था, लोगों की चिंता बढ़ती जा रही थी। सभी को डर लग रहा था कि कहीं पिता और बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

पिता ने भी लगा दी छलांग
स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। तब तक मौके पर मौजूद लोग दुआ कर रहे थे कि दोनों सुरक्षित रहें। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू टीम ने पूरी सावधानी और तेजी के साथ काम किया। करीब 20 मिनट की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पिता और बेटी दोनों को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया।

तुरंत ले जाया गया अस्पताल
जैसे ही दोनों बाहर आए वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। पिता और बेटी को तुरंत इलाज के लिए सोल सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर रेस्क्यू हो जाने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed