सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Man disguises himself as TTE in sleeper train raises suspicion over bargaining with ticketless passengers

Viral: स्लीपर में TTE बनकर घुसा शख्स, बेटिकट पैसेंजर्स से मोलभाव पर फैला शक, वायरल पोस्ट में उठाया सवाल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 17 Dec 2025 02:32 PM IST
सार

Viral Post: भारतीय रेलवे में केवल टीटीई या ट्रेन अटेंडेंट ही यूनिफॉर्म और आई-कार्ड पहनकर टिकट चेक कर सकते हैं, बिना इससे कोई टिकट चेक करना नियमों के खिलाफ है।

विज्ञापन
Man disguises himself as TTE in sleeper train raises suspicion over bargaining with ticketless passengers
टीटीई बनकर ट्रेन में घुसा शख्स - फोटो : reddit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झेलम एक्सप्रेस में हाल ही में एक घटना सामने आई, जिसने यात्रियों को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया और रेडिट पर वायरल हुए पोस्ट के मुताबिक ट्रेन के स्लीपर कोच में एक व्यक्ति कथित तौर पर टीटीई बनकर घुस गया और यात्रियों से टिकट चेक करने लगा। इस घटना को देखकर कुछ यात्रियों को शक हुआ और उन्होंने उसकी तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी पोस्ट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
भारतीय रेलवे में टिकट चेक करने का काम केवल टीटीई या ट्रेन अटेंडेंट को ही दिया गया है। इसके लिए उन्हें विशेष यूनिफॉर्म पहनना जरूरी होता है और साथ में आई-कार्ड रखना भी जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति बिना यूनिफॉर्म या आई-कार्ड के टिकट चेक करता है तो वह नियमों के खिलाफ है। ऐसे में पैसेंजर उसका आईडी कार्ड मांग सकते हैं और शक होने पर रेलवे हेल्पलाइन 139 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, फर्जी टीटीई की सूचना ट्रेन के गार्ड या सीनियर अधिकारी को भी दी जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
Question about authenticity of this TT
byu/Alexwolfdog inindianrailways


टीटीई बनकर ट्रेन में घुसा शख्स
रेडिट यूजर @Alexwolfdog ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह झेलम एक्सप्रेस के रिजर्व स्लीपर कोच में सफर कर रहा था। तभी एक आदमी खुद को टीटीई बताकर यात्रियों का टिकट काटने लगा। उसने टिकट के दामों को लेकर पैसेंजर्स से मोलभाव करना शुरू कर दिया, जैसे कि किसी बाजार में सौदा चल रहा हो। यूजर ने लिखा कि उसने इस कथित टीटीई से पूछा कि क्या वह सही है या नहीं, क्योंकि वह रेल यात्रा में नया था।

पैसेंजर्स के साथ करता दिखा मोलभाव
पोस्ट में साझा की गई तस्वीरों में कथित टीटीई हाथ में टिकट काटने वाली डायरी लिए नजर आता है। दूसरी तस्वीर में वह स्लीपर कोच में पैसेंजर्स के बीच बैठकर टिकट काटने और मोल भाव करने की कोशिश करता दिखता है। यह देख कर यात्रियों को शक हुआ कि कहीं यह व्यक्ति असली टीटीई तो नहीं है।

पोस्ट पर लोगों ने दी अपनी राय
कमेंट्स सेक्शन में रेडिट यूजर्स ने घटना पर अपनी राय दी। एक यूजर ने पूछा कि क्या उसने सीट भी आवंटित की, या बस टिकट काट कर मोल भाव किया। दूसरे यूजर ने समझाया कि कुछ ट्रेनों में टीटीई का काम थोड़ा अलग होता है। वे विशेष रूप से रिजर्व डिब्बों के यात्रियों को चेक करते हैं क्योंकि नॉर्मल डिब्बे भरे रहते हैं और उनके पास सीट अलॉटमेंट और चार्ट की पूरी जानकारी नहीं होती। उनका उद्देश्य सिर्फ टिकट का सही न होने पर अंतर शुल्क या जुर्माना लेना होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed