सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   As soon as the groom was about to fill the brides demand the girl gave him such a warning Video Viral

Viral Video: जैसे ही दुल्हन की मांग भरने जा रहा था दूल्हा, लड़की ने पहले ही दे दी ऐसी चेतावनी, देखें वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 15 Jul 2025 10:07 AM IST
सार

Viral Video: इसी सिलसिले में इन दिनों एक बेहद मजेदार वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें सिंदूर की रस्म अचानक मजाक में बदल जाती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

विज्ञापन
As soon as the groom was about to fill the brides demand the girl gave him such a warning Video Viral
दुल्हन ने दूल्हे को दी चेतावनी - फोटो : इंस्टाग्राम @simmipunia94
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं होती, बल्कि यह एक बड़ा सेलिब्रेशन होता है, जिसमें रंग-बिरंगे कपड़े, चमचमाते गहने, और खुशियों से भरी रस्में शामिल होती हैं। लेकिन अब ये जश्न सिर्फ परिवार या मेहमानों तक सीमित नहीं रहता। सोशल मीडिया भी इसका बड़ा हिस्सा बन चुका है। लोग हर पल को कैमरे में कैद करके इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करते हैं ताकि उनकी शादी भी वायरल हो सके। इसी सिलसिले में इन दिनों एक बेहद मजेदार वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें सिंदूर की रस्म अचानक मजाक में बदल जाती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बहुत प्यार से अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने वाला होता है। लेकिन तभी दुल्हन, जो शायद अपने लुक्स को लेकर कुछ ज्यादा ही सावधान है, उसे मजेदार अंदाज में चेतावनी देती है, “अगर सिंदूर मेरे चेहरे पर गिरा और मेकअप खराब हुआ तो मैं भी बदला लूंगी। ध्यान से भरो।” इस पर दूल्हा हंसते हुए कहता है, “ठीक है, बेबी।”
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Simmi (@simmipunia94)




सिंदूर डालने से पहले दुल्हन ने दी चेतावनी
जैसा कि हर मनोरंजक कहानी में होता है, यहां भी एक ट्विस्ट आता है। सिंदूर भरते वक्त थोड़ी सी मात्रा दुल्हन के चेहरे पर गिर जाती है। फिर क्या था दुल्हन तुरंत गुस्से में आकर बोलती है, “अब तुझे दिखाती हूं।” और उसी सिंदूर से दूल्हे के चेहरे को रंग देती है। दूल्हा भी पीछे नहीं हटता। वह भी मजे लेते हुए दुल्हन के चेहरे पर सिंदूर पोत देता है। नतीजा ये होता है कि दुल्हन नकली आँसुओं के साथ चिल्ला उठती है, “मुझे ये शादी नहीं करनी।”

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @simmipunia94 पर पोस्ट किया गया है। अब तक इसे 1.52 करोड़ बार देखा जा चुका है। कैप्शन में लिखा गया है, “मेकअप खराब कर दिया।” और कमेंट बॉक्स में तो जैसे हंसी की लहर दौड़ पड़ी है। कोई मजाक में कह रहा है, “मत करो शादी, वरना पछताना पड़ेगा।” एक यूजर ने यह तक पूछा, “इतना सिंदूर आया कहां से?” वहीं, कुछ लोगों को यह पूरी घटना स्क्रिप्टेड लगी। एक यूजर ने लिखा, “भाई, ऐसा कौन करता है शादी में?” जबकि एक और ने झल्लाकर कहा, “अब और फेक शादी वाले वीडियो मत डालो।” ये वीडियो इस बात का उदाहरण बन गया है कि आजकल शादी सिर्फ रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं है, बल्कि एक सोशल मीडिया शो बन गई है जहां हर पल वायरल करने लायक होना चाहिए। चाहे वह असली हो या सिर्फ मजाक।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed