{"_id":"68b988510fde92d820090300","slug":"baby-elephant-born-in-jungle-on-ganesh-chaturthi-people-worshipping-like-lord-ganesha-2025-09-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: गणेश उत्सव के दौरान हाथी ने दिया बच्चे को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़ और लोग शुभ मानकर कर रहे पूजा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Video: गणेश उत्सव के दौरान हाथी ने दिया बच्चे को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़ और लोग शुभ मानकर कर रहे पूजा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Thu, 04 Sep 2025 06:09 PM IST
सार
Viral Video: छत्तीसगढ़ में गणेश उत्सव के दौरान हुई इस अनोखी घटना ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। यह खबर फैलते ही आसपास के गांवों से लोग बच्चे को देखने के लिए पहुंच गए। लोग गणेश उत्सव के दौरान बच्चे को जन्म को शुभ मान रहे थे।
विज्ञापन
गणेश उत्सव के दौरान हाथी ने दिया बच्चे को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़ और लोग शुभ मानकर कर रहे पूजा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। जगह-जगह पर भगवान गणेश की स्थापना की गई है और पूजा-अर्चना हो रही है। इस उत्सव के बीच छत्तीसगढ़ से एक अनोखी घटना का वीडियो सामने आया है। यहां पर घरघोड़ा फॉरेस्ट रेंज के कंटगडीह गांव के पास एक हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है।
Trending Videos
बच्चे को देखने के लिए उमड़ी भीड़
छत्तीसगढ़ में गणेश उत्सव के दौरान हुई इस अनोखी घटना ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। यह खबर फैलते ही आसपास के गांवों से लोग बच्चे को देखने के लिए पहुंच गए। लोग गणेश उत्सव के दौरान बच्चे को जन्म को शुभ मान रहे थे। वन विभाग के कर्मचारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, जिससे हाथियों को कोई परेशानी न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
कटंगडीह गांव में सुबह ती बजे के आसपास हाथी ने बच्चे को जन्म दिया। दोपहर तक सैकड़ों लोग उसे देखने आ गए। सोशल मीडिया पर हाथियों की पूजा करते ग्रामीणों का वीडियो वायरल हुआ है। वन विभाग के अधिकारी अरविंद पीएम ने बताया कि उनकी टीम हाथियों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगी है।
Viral Video: बेटे ने बनाया पापा के जेल जाने का व्लॉग, लोग बोले- ऐसा कंटेंट तो नेटफ्लिक्स पर भी नहीं मिलेगा
Video: ट्रैफिक में फंसे लड़कों ने लगाया देसी जुगाड़, बचने के लिए किया ऐसा काम, जो शायद लोग सोच भी नहीं सकते
वन विभाग ने की लोगों से अपील
वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों से दूरी रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शोर से हाथियों का झुंड उत्तेजित हो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण घनश्याम राठी का कहना है कि उन्हें दूर से ही 'शुभ शगुन' की पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वह अब हाथियों को अपने खेतों में आने से नहीं रोकेंगे। कुछ लोगों का कहना है कि गणेश चतुर्थी के दौरान बछड़े का जन्म एक आशीर्वाद जैसा है।