Viral Video: आतिशबाजी करते लड़कों का स्टंट देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, वीडियो हुआ वायरल
Viral Stunt Video: हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक ग्रुप को आतिशबाजी के साथ स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। स्टंट का ये वीडियो देख आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।
विस्तार
Boys Performing Fireworks Stunt Viral Video: साल 2025 बीतने वाला है और नए साल की दस्तक होने वाली है। ऐसे में इंटरनेट पर अभी से ऐसे वीडियो वायरल होने लगे हैं, जिसमें लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी करते नजर आ सकते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है, जिसमें एक ग्रुप को आतिशबाजी के साथ स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। जो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आतिशबाजी स्टंट का वीडियो
वीडियो में दो-तीन लोग पैरों में पटाखे बांधकर ब्रेक डांस करते दिखाई दे रहे हैं। उसमे से एक शख्स हाथ पर उल्टा खड़े होकर पैरों में बंधे पटाखों से आतिशबाजी करते हुए कलाबाजी खाते दिखाई दे रहा है। पटाखे के साथ स्टंट करते इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @lilamok नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो इतना रोमांचक है कि लोग बिना पलक झपकाए इसे देखे रहे हैं।
पटाखे के साथ कमाल का स्टंट करते लड़के
आतिशबाजी स्टंट के इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने खुद को ब्रेकडांस परफ़ॉर्मर बताया है। बता दें कि ये शख्स और ग्रुप जर्मनी का है। शख्स ने यह भी बताया कि, वह एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट है और कड़े अभ्यास और मेहनत के बाद वो और उनका ग्रुप ऐसे स्टंट परफर्म करता है। वीडियो के साथ पोस्ट में उसने लिखा है- हमलोग प्रोफेशनल्स हैं, चिंता न करें हमलोग प्रोफेशनल्स हैं और 2014 से ऐसे परफरमेंस दे रहे हैं।
Trending: दुबई में मच्छरों के आतंक से परेशान हुए लोग, बढ़ते खतरे को देख सरकार ने जारी किया अलर्ट
Viral: शादी में ऐसी चीज भूल गए दूल्हा-दुल्हन, मंडप में बैठ-बैठे किया ऑर्डर, आने पर ही हुईं रस्में पूरी
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से धमाल मचा रहा है। जिसके बाद लोगों ने इस पर कई प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक शख्स ने लिखा, बहुत अनोखा, लेकिन सुरक्षित रहें। एक अन्य ने लिखा, क्या किसी और को भी लगा कि वह उड़ने ही वाला है? तो वहीं कुछ लोगों ने इसे रोमांचक कहा और ग्रुप की जमकर तारीफ की।