{"_id":"6841767db8a49d50dd061fbe","slug":"child-slips-from-mother-hands-hangs-on-the-corner-of-balcony-man-risks-his-life-to-save-child-video-viral-2025-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: मां के हाथों से फिसला बच्चा, बालकनी के कोने पर जाकर लटका, शख्स ने जान दांव पर लगाकर बचाई जान","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: मां के हाथों से फिसला बच्चा, बालकनी के कोने पर जाकर लटका, शख्स ने जान दांव पर लगाकर बचाई जान
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 05 Jun 2025 05:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग नीचे चादर लेकर खड़े हो जाते हैं ताकि अगर बच्चा गिरता है तो सीधे उसी चादर पर गिरे और चोट से बच जाए। वहीं कुछ और लोग पास की खिड़की से बच्चे को पकड़ने की कोशिश करते हैं।

बच्चे को छत से गिरने से युवक ने बचाया
- फोटो : इंस्टाग्राम @gh2ad2ah
विज्ञापन
विस्तार
हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो लोगों को हैरान कर देता है। हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्चा ऊंची इमारत की छत से लटका हुआ नजर आता है। यह सीन इतना चौंकाने वाला है कि इसे देखकर कोई भी घबरा जाए। बच्चे को इस खतरनाक स्थिति में देखकर आस-पास के लोग फौरन उसकी जान बचाने के लिए जुट जाते हैं। वीडियो को हर कोई तेजी से शेयर भी कर रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग नीचे चादर लेकर खड़े हो जाते हैं ताकि अगर बच्चा गिरता है तो सीधे उसी चादर पर गिरे और चोट से बच जाए। वहीं कुछ और लोग पास की खिड़की से बच्चे को पकड़ने की कोशिश करते हैं। दरअसल, बच्चा खेलते-खेलते किसी तरह से छत की एक नीली प्लास्टिक शीट पर पहुंच गया और वहीं से फिसलकर लटक गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
बच्चे को बहादुरी से बचाता है युवक
जैसे ही लोग इस सीन को देखते हैं हड़कंप मच जाता है और सभी मिलकर उस बच्चे को बचाने की कोशिश करने लगते हैं। इसी बीच एक युवक खिड़की पर चढ़ता है और बहादुरी दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित पकड़कर वापस ऊपर खींच लेता है। सोशल मीडिया पर इस युवक की हिम्मत और सूझबूझ की काफी तारीफ हो रही है।
मां के हाथ से फिसल पड़ा बच्चा
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर यह बच्चा वहां तक पहुंचा कैसे? इस बारे में जानकारी देते हुए माता-पिता ने बताया कि बच्चे की मां उसे दूध पिला रही थीं और उसी दौरान वह बालकनी में खड़ी थीं। अचानक बच्चा मां की गोद से फिसलकर प्लास्टिक शीट पर जा गिरा। जैसे ही बच्चा नीचे गिरा, मां चीख पड़ीं, जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो के कमेंट्स में लोग इस घटना को लेकर चिंता भी जता रहे हैं और साथ ही उस युवक की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं जिसने बिना डरे बच्चे को बचा लिया। एक यूजर ने लिखा, “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।” वहीं किसी ने इसे भगवान का करिश्मा बताया कि बच्चा इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद भी शीट पर टिका रहा और उसकी जान बच गई। इस पूरी घटना ने साबित कर दिया कि जब आसपास के लोग सतर्क और एकजुट हों तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी टल सकती है।