सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Children were seen dancing with Ganesh Idol on the road without any pomp and show Video goes Viral

Viral Video: बिना तामझाम और शोर-शराबे के सड़क पर बप्पा को लेकर थिरकते नजर आए बच्चे, लोग बोले- असली भक्ति

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 29 Aug 2025 05:42 PM IST
सार

Viral Video: यह वीडियो कोमल सिंह नाम की महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसे अब तक 1 करोड़ 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यानी यह वीडियो खूब वायरल हो चुका है।

विज्ञापन
Children were seen dancing with Ganesh Idol on the road without any pomp and show Video goes Viral
लड़कों ने सादगी से मनाया बप्पा के आगमन का जश्न - फोटो : इंस्टाग्राम @be_bold9193
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणेश चतुर्थी का त्योहार हर किसी के दिल के करीब होता है। इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी ढेरों वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। हाल ही में एक महिला ने ऐसा ही एक बेहद प्यारा और भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया। इस वीडियो में तीन छोटे बच्चे दिखाई दे रहे हैं। उनके पास हाथ से बनाई गई एक छोटी सी गणपति की मूर्ति है, जिसे वे सड़क पर लेकर घूम रहे हैं। बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। वे नाचते हुए मूर्ति को लेकर आगे बढ़ते हैं और जब उन्हें एहसास होता है कि कोई उनकी वीडियो बना रहा है, तो उनके चेहरे पर आई मासूम मुस्कान देखने लायक होती है। यही सादगी और खुशी इस वीडियो को खास बनाती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो कोमल सिंह नाम की महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसे अब तक 1 करोड़ 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यानी यह वीडियो खूब वायरल हो चुका है। कोमल ने वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा, उसने भी लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा, "गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। आज मैंने इन बच्चों को हाथ से बनी एक छोटी सी गणपति की मूर्ति लेकर सड़कों पर खुशी से घूमते देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Komal Singh (@be_bold9193)




बिना दिखावे के बच्चों ने मनाया त्योहार
कोमल ने आगे यह भी लिखा कि आजकल त्योहारों का जश्न अक्सर अलग अंदाज़ में दिखता है। लोग डीजे, तेज़ संगीत और गानों के बीच नाचते हैं और मूर्ति पीछे-पीछे चुपचाप चलती रहती है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद भी डीजे जुलूस में नाचना और आनंद लेना पसंद है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इससे वे ज़्यादा धार्मिक या पारंपरिक हो जाती हैं। उनके मुताबिक असली महत्व परंपरा को दिखाने का नहीं, बल्कि इस बात का है कि हम त्योहारों में कितना प्यार और विश्वास फैला पाते हैं। अपने संदेश में कोमल ने यह भी कहा कि त्योहार का मतलब यह नहीं कि वह कितना भव्य या आधुनिक तरीके से मनाया जा रहा है। असली मायने इस बात के हैं कि हम अपने दिल में कौन सी भावना रखते हैं। उन्होंने लिखा, "आइए त्योहार इस तरह से मनाएं कि उनका अर्थ जीवित रहे, प्यार, विश्वास और एकता के साथ, न कि लेबल या नफरत के साथ।"

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब प्यार जताया। एक यूजर ने लिखा, "0 पंडाल, 0 चंदा, 0 सड़क जाम, 0 दिखावा, 0 राजनीति और 100 भक्ति।" यानी बिना किसी शोर-शराबे और दिखावे के, सिर्फ भक्ति ही इस त्योहार की असली खूबसूरती है। एक और यूजर ने बच्चों की टीम भावना को देखकर लिखा, "एक बच्चा बप्पा को पकड़े हुए है, दूसरा नाच रहा है और तीसरा मदद कर रहा है। यही है असली टीम बप्पा।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed