{"_id":"686ca33b458f855ab20461a2","slug":"girl-ate-a-live-cockroach-by-pressing-it-under-a-burger-people-were-shocked-after-watching-the-video-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: जिंदा कॉकरोच बर्गर के नीचे दबाकर खा गई लड़की, वीडियो देख लोगों की फटी रह गई आंखें","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: जिंदा कॉकरोच बर्गर के नीचे दबाकर खा गई लड़की, वीडियो देख लोगों की फटी रह गई आंखें
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में लड़की आराम से टेबल पर बैठकर खाने में मग्न नजर आती है। तभी कैमरे में कैद होता है कि उसकी टेबल पर अचानक एक कॉकरोच आ जाता है। अब आमतौर पर जब किसी के सामने अचानक कॉकरोच आ जाए तो खासकर लड़कियों की प्रतिक्रिया होती है चीखना, घबराना या वहां से हट जाना।

जिंदा कॉकरोच निगल गई लड़की
- फोटो : इंस्टाग्राम @rising.tech
विस्तार
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और परेशान भी। यह क्लिप लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है? वीडियो में एक लड़की को रेस्टोरेंट में बैठे हुए देखा जा सकता है, जो शांति से अपना बर्गर खा रही थी। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह जाते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में लड़की आराम से टेबल पर बैठकर खाने में मग्न नजर आती है। तभी कैमरे में कैद होता है कि उसकी टेबल पर अचानक एक कॉकरोच आ जाता है। अब आमतौर पर जब किसी के सामने अचानक कॉकरोच आ जाए तो खासकर लड़कियों की प्रतिक्रिया होती है चीखना, घबराना या वहां से हट जाना। लेकिन इस लड़की का रिएक्शन हर किसी के लिए चौंकाने वाला था। बिना किसी डर या घबराहट के वह लड़की उस रेंगते हुए कॉकरोच को उठाती है और सीधा अपने बर्गर में दबाकर खाने लगती है। जी हां, उसने बिना किसी झिझक के कॉकरोच को बर्गर में मिलाकर खा लिया। यह देखकर दर्शकों के होश उड़ गए। किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ कि यह सच में हो रहा है या कोई प्रैंक वीडियो है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
A post shared by Technology • Gadgets • Tools (@rising.tech)
जिंदा कॉकरोच खा जाती है लड़की
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @rising.tech नाम के एक हैंडल से साझा किया गया है। वीडियो की लंबाई कुछ ही सेकंड्स की है, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। जैसे ही वीडियो पोस्ट हुआ, हजारों लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया और कमेंट्स की झड़ी लग गई।
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "लगता है दीदी को एक्स्ट्रा प्रोटीन की जरूरत थी।" वहीं दूसरे ने कहा, "अब तो धरती छोड़ने का समय आ गया है।" एक और कमेंट आया, "मुझे तो उल्टी जैसी फीलिंग आ रही है।" वहीं किसी ने यह भी लिखा, "थाईलैंड में तो ऐसे कीड़े-मकोड़े खाना आम बात है।" जहां कुछ लोग इस घटना को साहसी मान रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग इसे घिनौना और बेहद अस्वाभाविक बता रहे हैं। कुछ यूजर्स का यह भी मानना है कि यह वीडियो सिर्फ लाइमलाइट पाने के लिए बनाया गया स्टंट हो सकता है, जबकि कुछ ने इसे संस्कृति और खानपान से जोड़कर देखने की कोशिश की।