{"_id":"690af49ce5925e6c1202a280","slug":"girl-faints-while-swinging-at-fair-people-splash-water-on-her-then-what-happens-video-goes-viral-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: मेले पर झूला झूलने के दौरान लड़की हुई बेहोश, लोगों ने मारे पानी के छींटे फिर जो हुआ...घबराए लोग","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: मेले पर झूला झूलने के दौरान लड़की हुई बेहोश, लोगों ने मारे पानी के छींटे फिर जो हुआ...घबराए लोग
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:25 PM IST
सार
Viral Video: अब हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेले में झूला झूल रही एक लड़की अचानक बेहोश हो जाती है। यह वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में डर और हैरानी दोनों पैदा हो गए हैं।
विज्ञापन
झूला झूलते हुए लड़की हुई बेहोश
- फोटो : X @Digital_khan01
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा दिख जाता है जो लोगों को चौंका देता है। कभी हंसी से लोटपोट कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं तो कभी ऐसे हादसे जिनसे रोंगटे खड़े हो जाएं। अब हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेले में झूला झूल रही एक लड़की अचानक बेहोश हो जाती है। यह वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में डर और हैरानी दोनों पैदा हो गए हैं। तो आज की इस खबर में हम आपके इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब भला मेले में घूमने जाना किसे पसंद नहीं होता। वहां का माहौल ही कुछ अलग होता है। चारों तरफ रोशनी, म्यूजिक, बच्चों की हंसी और तरह-तरह के खाने-पीने के स्टॉल। कोई झूला झूलने आता है। कोई चाट-पकौड़ी खाने और कोई बस मस्ती करने। लेकिन कभी-कभी यही मस्ती खौफनाक याद बन जाती है। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं है, कब किसका साथ छोड़ दे...😢 pic.twitter.com/6je4gDgslj
— Shagufta khan (@Digital_khan01) November 4, 2025
झूले पर लड़की की हालत हुआ खराब
वीडियो में दिखता है कि मेले में एक बड़ा झूला चल रहा है, जिस पर कई लोग बैठे हैं। सब हंसते-मुस्कुराते हुए झूल रहे होते हैं, तभी अचानक एक लड़की की हालत बिगड़ जाती है। वो झूलते-झूलते बेहोश हो जाती है। पहले तो लोगों को लगा कि शायद वह डर गई है या मजाक कर रही है, लेकिन कुछ ही सेकंड में सबके चेहरे का रंग उड़ गया। आसपास बैठे लोग उसे हिलाने-डुलाने लगे, लेकिन लड़की की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। किसी ने पानी के छींटे मारे, फिर भी वो होश में नहीं आई।
लोगों ने मिलकर लड़की को हालत
अब माहौल घबराहट में बदल गया। लोग झूला रुकवाने लगे और जल्दी-जल्दी लड़की को नीचे उतारा गया। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर लड़की को उठाते हैं और उसे लेकर बाहर की ओर भागते हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लड़की को क्या हुआ या उसकी हालत कैसी है। इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी भी सामने नहीं आई है कि घटना कहां की है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने तरह-तरह की बातें लिखीं। किसी ने कहा, “कमजोर दिल वालों को ऐसे खतरनाक झूलों पर नहीं बैठना चाहिए।” एक और यूजर ने कमेंट किया, “खेल-खेल में मौत को न्योता दे दिया।” वहीं कुछ लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि आजकल जिंदगी का कोई भरोसा नहीं रहा, कभी भी कुछ भी हो सकता है।