{"_id":"691c25ff156e7658de0826a8","slug":"girl-slips-off-electric-scooter-suv-climbs-over-her-and-drives-away-heartbreaking-video-goes-viral-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: इलेक्ट्रिक स्कूटर से फिसली लड़की, SUV चढ़ी ऊपर से और निकल गई, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: इलेक्ट्रिक स्कूटर से फिसली लड़की, SUV चढ़ी ऊपर से और निकल गई, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 18 Nov 2025 04:31 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल दिखता है। लड़की आराम से स्कूटर चलाते हुए क्रॉसवाक की तरफ बढ़ रही होती है। ट्रैफिक सिग्नल पर एक एसयूवी गाड़ी रुकी होती है और उसका ड्राइवर ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहा होता है।
विज्ञापन
स्कूटी सवार लड़की पर चढ़ी एसयूवी
- फोटो : एक्स@Socialaudiodope
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के मेम्फिस शहर से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी समझ सकता है कि सड़क पर एक सेकंड की अनदेखी भी कितनी बड़ी समस्या बन सकती है। इस वीडियो में एक लड़की अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से क्रॉसवाक पार कर रही होती है और अचानक ऐसा हादसा हो जाता है कि देखने वालों की भी सांस अटक जाए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल दिखता है। लड़की आराम से स्कूटर चलाते हुए क्रॉसवाक की तरफ बढ़ रही होती है। ट्रैफिक सिग्नल पर एक एसयूवी गाड़ी रुकी होती है और उसका ड्राइवर ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहा होता है। तभी लड़की का स्कूटर थोड़ा लड़खड़ा जाता है और वह अचानक संतुलन खो बैठती है। देखते ही देखते वह सीधे एसयूवी के बहुत करीब, लगभग गाड़ी के सामने ही, जोर से जाकर गिरती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Full story pic.twitter.com/HPQegLS7JE
— Media Dope Dealer (@Socialaudiodope) November 18, 2025
स्कूटी सवार लड़की पर चढ़ी एसयूवी
यह सब इतना अचानक होता है कि ड्राइवर को इस बात का अंदाज़ा तक नहीं लगता कि उसके ठीक आगे कोई गिर चुका है। ट्रैफिक में आमतौर पर ड्राइवर सामने सड़क, सिग्नस और आने-जाने वाली गाड़ियों पर ध्यान देते हैं, लेकिन बिल्कुल बंपर के नीचे झुककर कोई नहीं देखता। लड़की जिस जगह गिरी थी, उस जगह पर अक्सर किसी की नजर ही नहीं जाती। न पैदल, न बाइक सवार, और न ही कार ड्राइवर की।
दर्द से चीख उठती है लड़की
सिग्नल ग्रीन होते ही ड्राइवर आगे बढ़ती है, लेकिन उसे एहसास ही नहीं होता कि लड़की उसकी कार के इतने करीब थी कि वह टक्कर की ज़द में आ गई। एसयूवी थोड़ी आगे बढ़ती है और लड़की उसके नीचे दब जाती है। वीडियो में दिखाई देता है कि एसयूवी के टायर उसके ऊपर से गुजर जाते हैं और वह दर्द से चीख उठती है।
इस वजह से हुआ था हादसा
पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया कि ड्राइवर किसी तरह का ध्यान भटकाने वाला काम, जैसे फोन चलाना बिल्कुल नहीं कर रही थी। उनका कहना था कि अगर ड्राइवर मोबाइल पर होती तो इसकी पुष्टि उनकी जांच में तुरंत हो जाती। जांच के मुताबिक हादसा पूरी तरह से एक "ब्लाइंड स्पॉट" की वजह से हुआ, जहां गिरने पर किसी भी ड्राइवर को कुछ भी दिखाई नहीं देता। ड्राइवर को तभी पता चला कि कुछ बहुत गलत हुआ है जब उसने गाड़ी के नीचे से किसी की चीख सुनी। उसने तुरंत गाड़ी रोक दी, दरवाजा खोला और भागकर लड़की की मदद के लिए पहुंची। आसपास के लोग भी तेजी से दौड़कर आए और उन्होंने मिलकर घायल लड़की को सड़क के किनारे किया।