सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Plane Fire Viral Video congo plane fire kolwezi airport crash mining minister viral video

Plane Viral Video: रनवे पर उतरते ही विमान में लगी और बन गया आग गोला, वायरल हुआ रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 18 Nov 2025 03:40 PM IST
सार

Plane Viral Video: कांगो के खनन मंत्री का विमान किंशासा से लुआलाबा प्रांत के कोलवेजी तक के लिए उड़ान भरी थी। कोलवेजी के रनवे 29 पर सोमवार को प्लेन के उतरते ही उसके पिछले भाग में आग लग गई।

विज्ञापन
Plane Fire Viral Video congo plane fire kolwezi airport crash mining minister viral video
रनवे पर उतरते ही विमान में लगी और बन गया आग गोला - फोटो : X/@geotechwar
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Plane Fire Video: सोशल मीडिया पर कांगो के एक एयरपोर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है रनवे पर उतरते ही एक विमान आग का गोला बन गया। यह घटना बेहद दुखद है, क्योंकि कांगो के एक मंत्री का विमान देश के कोलवेजी हवाई अड्डे पर उतरते समय हादसे का शिकार हो गया। 

Trending Videos


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के समय विमान में कांगो के खान मंत्री लुईस वाटम काबाम्बा और शीर्ष अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सवार था। एम्ब्रेयर ईआरजे-145एलआर (पंजीकरण डी2-एजेबी) विमान का संचालन एयरजेट अंगोला कर रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कांगो के खनन मंत्री का विमान किंशासा से लुआलाबा प्रांत के कोलवेजी तक के लिए उड़ान भरी थी। कोलवेजी के रनवे 29 पर सोमवार को प्लेन के उतरते ही उसके पिछले भाग में आग लग गई। अब सोशल मीडिया पर इस हादसे के रोंगटे खड़े करनेवाले वीडियो वायरल हो रहे हैं।



जलते विमान से भागते दिखे लोग

वीडियो में आग की लपटों से धुंआ उठता दिखाई दे रहा है, तो वहीं मजदूर पानी की नली से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरे वीडियो में विमान में बैठे डरे हुए लोगों को बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है। कुछ लोग इस हड़बड़ी में गिर जाते, तो वहीं कुछ खिड़की से बाहर निकलकर भागते दिख रहे हैं। 

Viral: मास्टर ने Nose को लिखा NOZE, टीचर की गलत इंग्लिश का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने तुरंत किया सस्पेंड

क्या हादसे कोई हुआ हताहत? 

मंत्री के संचार सलाहकार, इसहाक न्येम्बो ने पुष्टि करते हुए बताया कि विमान 'लुआलाबा प्रांत के कोलवेजी हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से उतर गया था। हालांकि, अच्छी बात यह रही है इस हादसे में यात्रियों और चालक दल के किसी भी सदस्य की जान नहीं गई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि आग लगने से पूरा जेट विमान जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल, इस हादसे की जांच की जा रही है। मंत्री कोलवेजी के निकट कालोंडो खदान जा रहे थे। यहां पर 15 नवंबर को भारी बारिश की वजह से पुल ढहने से दर्जनों श्रमिकों की मौत हो गई थी। 

Mars: मंगल ग्रह पर दिखी जीभ, नहर और माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा पर्वत, नई तस्वीरों ने वैज्ञानिकों के उड़ाए होश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  विमान किंशासा-एन'डिजीली से उड़ान भरा था और कोलवेजी हवाई अड्डे पर उतरा था। रनवे 29 पर विमान उतरते ही बाहर चला गया और इससे उसका मुख्य गियर टूट गया। इसके कारण रनवे से बाहर जाकर विमान पलट गया है और उसके पिछले हिस्से में आग लग गई। इसके बाद तुरंत बाद विमान से यात्रियों को बाहर निकाला गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed