Plane Viral Video: रनवे पर उतरते ही विमान में लगी और बन गया आग गोला, वायरल हुआ रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
Plane Viral Video: कांगो के खनन मंत्री का विमान किंशासा से लुआलाबा प्रांत के कोलवेजी तक के लिए उड़ान भरी थी। कोलवेजी के रनवे 29 पर सोमवार को प्लेन के उतरते ही उसके पिछले भाग में आग लग गई।
विस्तार
Plane Fire Video: सोशल मीडिया पर कांगो के एक एयरपोर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है रनवे पर उतरते ही एक विमान आग का गोला बन गया। यह घटना बेहद दुखद है, क्योंकि कांगो के एक मंत्री का विमान देश के कोलवेजी हवाई अड्डे पर उतरते समय हादसे का शिकार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के समय विमान में कांगो के खान मंत्री लुईस वाटम काबाम्बा और शीर्ष अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सवार था। एम्ब्रेयर ईआरजे-145एलआर (पंजीकरण डी2-एजेबी) विमान का संचालन एयरजेट अंगोला कर रहा था।
कांगो के खनन मंत्री का विमान किंशासा से लुआलाबा प्रांत के कोलवेजी तक के लिए उड़ान भरी थी। कोलवेजी के रनवे 29 पर सोमवार को प्लेन के उतरते ही उसके पिछले भाग में आग लग गई। अब सोशल मीडिया पर इस हादसे के रोंगटे खड़े करनेवाले वीडियो वायरल हो रहे हैं।
An Embraer ERJ-145 crashed landing at Kolwezi Airport, Democratic Republic of the Congo, veered off runway and caught fire.
The plane was destroyed, but all onboard, including the Mines Minister, evacuated safely. No injuries reported. Investigation ongoing into the crash. #DRC https://t.co/PxHq56C6Z9 pic.twitter.com/4rg5NDV2wb— GeoTechWar (@geotechwar) November 17, 2025
जलते विमान से भागते दिखे लोग
वीडियो में आग की लपटों से धुंआ उठता दिखाई दे रहा है, तो वहीं मजदूर पानी की नली से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरे वीडियो में विमान में बैठे डरे हुए लोगों को बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है। कुछ लोग इस हड़बड़ी में गिर जाते, तो वहीं कुछ खिड़की से बाहर निकलकर भागते दिख रहे हैं।
Viral: मास्टर ने Nose को लिखा NOZE, टीचर की गलत इंग्लिश का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने तुरंत किया सस्पेंड
क्या हादसे कोई हुआ हताहत?
मंत्री के संचार सलाहकार, इसहाक न्येम्बो ने पुष्टि करते हुए बताया कि विमान 'लुआलाबा प्रांत के कोलवेजी हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से उतर गया था। हालांकि, अच्छी बात यह रही है इस हादसे में यात्रियों और चालक दल के किसी भी सदस्य की जान नहीं गई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि आग लगने से पूरा जेट विमान जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल, इस हादसे की जांच की जा रही है। मंत्री कोलवेजी के निकट कालोंडो खदान जा रहे थे। यहां पर 15 नवंबर को भारी बारिश की वजह से पुल ढहने से दर्जनों श्रमिकों की मौत हो गई थी।
Mars: मंगल ग्रह पर दिखी जीभ, नहर और माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा पर्वत, नई तस्वीरों ने वैज्ञानिकों के उड़ाए होश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान किंशासा-एन'डिजीली से उड़ान भरा था और कोलवेजी हवाई अड्डे पर उतरा था। रनवे 29 पर विमान उतरते ही बाहर चला गया और इससे उसका मुख्य गियर टूट गया। इसके कारण रनवे से बाहर जाकर विमान पलट गया है और उसके पिछले हिस्से में आग लग गई। इसके बाद तुरंत बाद विमान से यात्रियों को बाहर निकाला गया।