सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   groom was getting his photo clicked with the bride in his arms suddenly girl fell on her face video viral

Viral Video: दुल्हन को बांहों में लिए फोटो खिंचवा रहा था दूल्हा, अचानक छूटा हाथ और मुंह के बल गिरी लड़की

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 26 May 2025 11:29 AM IST
सार

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाए हुए है और दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए खड़े हैं। माहौल बहुत खुशनुमा है और वहां मौजूद सभी लोग इस रोमांटिक पल का आनंद ले रहे हैं।

विज्ञापन
groom was getting his photo clicked with the bride in his arms suddenly girl fell on her face video viral
दुल्हन को बांहों में लिए फोटो खिंचवा रहा था दूल्हा - फोटो : इंस्टाग्राम @jaipur_preweddings
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शादी एक ऐसा अवसर होता है जिसमें हर कोई अपने खास पलों को हमेशा के लिए सहेज कर रखना चाहता है। तस्वीरें और वीडियो उन लम्हों को यादगार बनाने का सबसे सुंदर तरीका होते हैं। आजकल शादी में फोटोशूट एक ट्रेंड बन गया है, जहां दूल्हा-दुल्हन फिल्मी अंदाज में पोज देते हैं। लेकिन कभी-कभी यही रोमांटिक पल कुछ ऐसे मोड़ ले लेते हैं, जो हमेशा के लिए चर्चा का विषय बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक शादी का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल फोटोशूट के दौरान स्टेज पर गिर पड़ता है। इन वीडियोज को देखकर लोगों का खूब मनोरंजन हो रहा है और लोग इसे अपने दोस्तों के साथ भी खूब साझा कर रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाए हुए है और दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए खड़े हैं। माहौल बहुत खुशनुमा है और वहां मौजूद सभी लोग इस रोमांटिक पल का आनंद ले रहे हैं। लेकिन इसी दौरान अचानक दूल्हे का संतुलन बिगड़ जाता है और वह अपनी दुल्हन के साथ स्टेज पर गिर पड़ता है। यह सीन इतना अचानक होता है कि वहां मौजूद लोग कुछ पलों के लिए सन्न रह जाते हैं। वहीं, कुछ लोगों को यह सब देखकर हंसी भी आ जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Prewedding in jaipur (@jaipur_preweddings)




पोज देने के दौरान स्टेज पर गिरे दूल्हा-दुल्हन
वीडियो में यह भी दिखता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर डांस करते हुए किसी फिल्मी सीन की तरह एक रोमांटिक पोज बना रहे होते हैं। दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आते हैं। लेकिन जैसे ही उनका बैलेंस बिगड़ता है, दुल्हन दूल्हे की पकड़ से छूट जाती है और सीधा फ्लोर पर गिर जाती है। यह क्षण इतना अनोखा होता है कि देखने वालों के लिए यह एक मनोरंजक अनुभव बन जाता है।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इसे तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं के साथ शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे काफी मजेदार बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे एक सीख के रूप में देख रहे हैं। उनका कहना है कि फोटोशूट या किसी भी विशेष पल के दौरान पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि कोई दुर्घटना न हो। हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन आज भी यह लोगों को खूब हंसा रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। यह एक उदाहरण है कि कैसे एक छोटी सी चूक, एक यादगार पल को चर्चा का विषय बना सकती है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed