{"_id":"685a99fe9cb04547f40116e3","slug":"kim-jong-un-lesser-known-facts-about-the-north-korean-dictator-kim-jong-un-se-judi-dilchasp-baatein-2025-06-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से जुड़ी दिलचस्प बातें, जानकर हो जाएंगे हैरान","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से जुड़ी दिलचस्प बातें, जानकर हो जाएंगे हैरान
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Tue, 24 Jun 2025 06:00 PM IST
सार
Kim Jong Un interesting facts: किम जोंग उन साल 2011 में अपने पिता किम जोंग इल की मौत के बाद उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता बने थे। उनके दादा किम-II सुंग उत्तर कोरिया के संस्थापक और पहले नेता थे, जिनकी मौत साल 1994 में हुई थी।
विज्ञापन
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से जुड़ी दिलचस्प बातें
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
Kim Jong Un interesting facts: दुनिया में उत्तर कोरिया के तानाशाह' किम जोंग उन की अक्सर दुनिया में चर्चा होती है। उत्तर कोरिया को एक गुप्त देश माना जाता है, क्योंकि यहां की बातें बाहरी दुनिया में बहुत कम ही पहुंचती हैं और उसकी वजह है किम जोंग का तानाशाही रवैया। हम आपको अपनी खबरे में किम जोंग से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
Trending Videos
किम जोंग उन साल 2011 में अपने पिता किम जोंग इल की मौत के बाद उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता बने थे। उनके दादा किम-II सुंग उत्तर कोरिया के संस्थापक और पहले नेता थे, जिनकी मौत साल 1994 में हुई थी। आज किम-II सुंग को पूरे देश में भगवान की तरह पूजा जाता है। कहा जाता है कि उत्तर कोरिया के हर घर में किम जोंग के पिता और उनके दादा की तस्वीरें लगाना अनिवार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किम जोंग के जन्म को लेकर भी विवाद है। दक्षिण कोरिया के रिकॉर्ड के मुताबिक, किम जोंग का जन्म आठ जनवरी 1983 को हुआ था। इस हिसाब से उसकी उम्र फिलहाल 42 साल है, जबकि अमेरिकी रिकॉर्ड्स में उनकी उम्र आठ जनवरी 1984 बताई गई है, जिसके हिसाब से वो 41 साल के होंगे। अब उनकी सही उम्र क्या है, ये तो खुद किम जोंग जानें या फिर उनके करीबी।
Viral Video: नन्हे हाथी की शैतानी, भूख लगी तो ठेले से गन्ना उठाकर ले भागा, लोग बोले- छोटू ने बदमाशी कर दी
कहा जाता है कि किम जोंग उन की शुरुआती पढ़ाई उत्तर कोरिया से नहीं बल्कि स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बर्न से अंग्रेजी माध्यम से हुई है। उस स्कूल में किम 'चोल-पक' या 'पक-चोल' नाम से 1993 से लेकर 1998 तक थे। इसके बाद उन्होंने 1998 से 2000 के बीच बर्न में ही जर्मन लैंग्वेज स्कूल में भी पढ़ाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो बहुत शर्मीले स्वभाव के थे।
Viral Video: हवा में चलता है ये लड़का, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, देखकर हैरान हुई जनता
साल 2001 में किम जोंग स्विट्जरलैंड से वापस अपने देश उत्तर कोरिया आ गए थे और उसके बाद राजधानी प्योंगयांग में मिलिट्री यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिलिट्री यूनिवर्सिटी में वह 2002 से 2007 तक थे, लेकिन उनकी पढ़ाई हमेशा घर पर ही होती थी। आपको शायद पता न हो, लेकिन किम जोंग उन को मलेशिया के एचईएलपी यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है।
Viral Video: मालिक को पिटता देख सिंग लहराते हुए भीड़ की तरफ बढ़ी गाय, दुम दबाकर भाग खड़े हुए हमलावर
किम जोंग की तानाशाही के किस्से तो पूरी दुनिया में मशहूर हैं। कहते हैं कि साल 2013 में उसने अपने ही फूफा जेंग सेंग थाएक को बेरहमी से मरवा दिया था। उसने उन्हें 120 भूखे शिकारी कुत्तों के सामने डलवा दिया था, जो उन्हें नोच-नोच कर खा गए थे। इतना ही नहीं, जब उसकी बुआ ने अपने पति की मौत पर सवाल खड़े किए तो उसने उन्हें भी जहर देकर मरवा दिया। ये सनसनीखेज खुलासा साल 2015 में उत्तर कोरिया से भागे एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने किया था।