{"_id":"687e16716d9fe7766d0043f0","slug":"maharashtra-thane-man-tear-off-lehnga-in-kalyan-showroom-watch-viral-video-2025-07-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: 'तुम्हें भी ऐसे ही फाड़ दूंगा...', लहंगा वापस नहीं करने पर मचा बवाल, मंगेतर ने चाकू से काट दिया","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: 'तुम्हें भी ऐसे ही फाड़ दूंगा...', लहंगा वापस नहीं करने पर मचा बवाल, मंगेतर ने चाकू से काट दिया
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Mon, 21 Jul 2025 04:07 PM IST
सार
Viral Video: कल्याण पश्चिम की रहने वाली मेघना मखीजा नाम की युवती ने अपनी शादी के लिए लगभग 32 हजार रुपए का लहंगा खरीदा, लेकिन घर पहुंची तो उसे वह पसंद नहीं आया। इसके बाद उसने दुकानदार को फोन करके कहा कि मुझे लहंगा वापस करना है।
विज्ञापन
लहंगा वापस नहीं करने पर मचा बवाल, मंगेतर ने चाकू से फाड़ दिया
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: महाराष्ट्र के कल्याण से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक युवती ने कपड़े के नामचीन शोरूम से लहंगा-घांगरा खरीदा। खरीदारी के बाद युवती को लहंगा पसंद नहीं आया, जिसके बाद दोस्त सुमित सयानी ने शोरूम में जाकर पैसे वापस करने की मांग की। शोरूम मालिक ने साफ कहा कि हम कपड़े बदल सकते हैं, लेकिन पैसे वापस नहीं कर सकते हैं। इस बाद जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Trending Videos
कल्याण पश्चिम की रहने वाली मेघना मखीजा नाम की युवती ने अपनी शादी के लिए लगभग 32 हजार रुपए का लहंगा खरीदा, लेकिन घर पहुंची तो उसे वह पसंद नहीं आया। इसके बाद उसने दुकानदार को फोन करके कहा कि मुझे लहंगा वापस करना है। दुकानदार ने कहा कि आप 31 जुलाई 2025 तक इसे वापस कर सकती हैं, लेकिन शर्त थी कि वापस करने पर पैसे नहीं मिलेंगे, बल्कि कोई दूसरा समान खरीदा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ वक्त बीतने के बाद मेघना का मंगेतर दुकान पहुंचा और रिटर्न की बात ने भयानक रूप ले लिया। मंगेतर सुमित सयानी और दुकानदारों के बीच बहस छिड़ गई। इस दौरान मंगेतर ने अचानक जेब से चाकू निकालकर दुकान में लहंगा फाड़ डाला।
Viral Video: प्रकृति से मजाक करना ले सकता था बच्चों की जान, बाढ़ आता देख भी मस्ती कर रहे थे लड़के, फिर हुआ...
दुकानदार ने रिटर्न के बदले नहीं दिए पैसे, मंगेतर ने चाकू से फाड़ डाला लहंगा pic.twitter.com/1H12QOzblh
— DHARMENDRA SINGH (@iDharmksingh) July 21, 2025
Viral Video: नन्हे हाथी को हाथ में केला लेकर ललचा रहा था शख्स, फिर जो हुआ वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन
इसके बाद मंगेतर ने दुकानदार को धमकी दी कि घाघरे की तरह ही वह दुकानदार को फाड़ देगा। साथ ही उसने 3 लाख रुपए की फिरौती मांग ली। इसके अलावा कहा कि अगर पैसे नहीं दिए, तो दुकान की सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ाकर रख देगा।
Viral Video: घर की पालतू बिल्लियों ने बचाई महिला की जान, अनहोनी होने से पहले ही कर दिया अलर्ट, देखें वीडियो
धमकी के बाद दुकानदार सीधे कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि शियाकत के बाद पुलिस ने सुमित सयानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।