सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Parlour lady cheated the groom boy was shocked to see the makeup of the bride Video goes Viral

Viral Video: पार्लर वाली ने किया दूल्हे के साथ धोखा, दुल्हन की रंगाई-पुताई देख सदमे में आया लड़का

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 16 Jun 2025 09:32 AM IST
सार

Viral Video: इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल पूरी तरह सजा हुआ है। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हैं और शादी की रस्में चल रही हैं। दुल्हन ने भारी मेकअप किया हुआ है और कैमरा जैसे ही उसके चेहरे की ओर जाता है, उसका चेहरा गोरा, दमकता और सुंदर नजर आता है।

विज्ञापन
Parlour lady cheated the groom boy was shocked to see the makeup of the bride Video goes Viral
दुल्हन का मेकअप देख दूल्हे को लगा सदमा - फोटो : एक्स@meinkiakaruu
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शादी का मौसम शुरू होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह के शादी से जुड़े वीडियो सामने आने लगते हैं। कभी कोई शानदार डांस वीडियो वायरल होता है, तो कभी कोई अनोखी रस्म या मजेदार घटना लोगों का ध्यान खींचती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जो एक दुल्हन के मेकअप को लेकर चर्चा में है। यह वीडियो ना सिर्फ चौंकाता है, बल्कि देखने वालों को हंसी से लोटपोट भी कर देता है।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल पूरी तरह सजा हुआ है। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हैं और शादी की रस्में चल रही हैं। दुल्हन ने भारी मेकअप किया हुआ है और कैमरा जैसे ही उसके चेहरे की ओर जाता है, उसका चेहरा गोरा, दमकता और सुंदर नजर आता है। लेकिन जैसे ही कैमरे का एंगल थोड़ा बदलता है और उसकी बांहों और हाथों पर फोकस होता है तो वहां की रंगत में जमीन-आसमान का फर्क साफ झलकने लगता है। चेहरा और हाथों की रंगत में इतना ज्यादा अंतर है कि यह किसी की भी नजर से छुप नहीं सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन




लोगों ने ब्यूटी पार्लर वाली को कोसा
लोगों ने इस वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने इसे मेकअप का जादू कहा है, तो कुछ ने दूल्हे की किस्मत पर सवाल उठाते हुए मजे लिए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इसे ‘मेकअप मिरेकल’ कहकर भी पुकार रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि अब पहचानना मुश्किल हो गया है कि असली रंग क्या है।

लोगों ने वीडियो पर दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया साइट X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर @meinkiakaruu नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग 2 हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “चेहरा तो एकदम गोरा दिख रहा है, लेकिन हाथ देखकर सच्चाई सामने आ गई। मेकअप का चमत्कार।” एक और यूजर ने चुटकी ली, “भाई को अब सतर्क रहना चाहिए, हनीमून कैंसिल ही कर दे।” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “ब्यूटी पार्लर वालों को तो अवॉर्ड मिलना चाहिए या फिर जांच बिठानी चाहिए।” वहीं एक मजाकिया कमेंट यह भी आया, “दूल्हे का प्यार सच्चा है, तभी मेहंदी का रंग इतना गहरा हो गया।”
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed