{"_id":"684f973152121a019802e0ec","slug":"parlour-lady-cheated-the-groom-boy-was-shocked-to-see-the-makeup-of-the-bride-video-goes-viral-2025-06-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: पार्लर वाली ने किया दूल्हे के साथ धोखा, दुल्हन की रंगाई-पुताई देख सदमे में आया लड़का","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: पार्लर वाली ने किया दूल्हे के साथ धोखा, दुल्हन की रंगाई-पुताई देख सदमे में आया लड़का
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 16 Jun 2025 09:32 AM IST
सार
Viral Video: इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल पूरी तरह सजा हुआ है। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हैं और शादी की रस्में चल रही हैं। दुल्हन ने भारी मेकअप किया हुआ है और कैमरा जैसे ही उसके चेहरे की ओर जाता है, उसका चेहरा गोरा, दमकता और सुंदर नजर आता है।
विज्ञापन
दुल्हन का मेकअप देख दूल्हे को लगा सदमा
- फोटो : एक्स@meinkiakaruu
विज्ञापन
विस्तार
शादी का मौसम शुरू होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह के शादी से जुड़े वीडियो सामने आने लगते हैं। कभी कोई शानदार डांस वीडियो वायरल होता है, तो कभी कोई अनोखी रस्म या मजेदार घटना लोगों का ध्यान खींचती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जो एक दुल्हन के मेकअप को लेकर चर्चा में है। यह वीडियो ना सिर्फ चौंकाता है, बल्कि देखने वालों को हंसी से लोटपोट भी कर देता है।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल पूरी तरह सजा हुआ है। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हैं और शादी की रस्में चल रही हैं। दुल्हन ने भारी मेकअप किया हुआ है और कैमरा जैसे ही उसके चेहरे की ओर जाता है, उसका चेहरा गोरा, दमकता और सुंदर नजर आता है। लेकिन जैसे ही कैमरे का एंगल थोड़ा बदलता है और उसकी बांहों और हाथों पर फोकस होता है तो वहां की रंगत में जमीन-आसमान का फर्क साफ झलकने लगता है। चेहरा और हाथों की रंगत में इतना ज्यादा अंतर है कि यह किसी की भी नजर से छुप नहीं सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
Makeup Dhoya Dulha Roya 🤣 pic.twitter.com/87oEt0bUew
— 🎀🐥 (@meinkiakaruu) June 13, 2025
लोगों ने ब्यूटी पार्लर वाली को कोसा
लोगों ने इस वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने इसे मेकअप का जादू कहा है, तो कुछ ने दूल्हे की किस्मत पर सवाल उठाते हुए मजे लिए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इसे ‘मेकअप मिरेकल’ कहकर भी पुकार रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि अब पहचानना मुश्किल हो गया है कि असली रंग क्या है।
लोगों ने वीडियो पर दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया साइट X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर @meinkiakaruu नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग 2 हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “चेहरा तो एकदम गोरा दिख रहा है, लेकिन हाथ देखकर सच्चाई सामने आ गई। मेकअप का चमत्कार।” एक और यूजर ने चुटकी ली, “भाई को अब सतर्क रहना चाहिए, हनीमून कैंसिल ही कर दे।” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “ब्यूटी पार्लर वालों को तो अवॉर्ड मिलना चाहिए या फिर जांच बिठानी चाहिए।” वहीं एक मजाकिया कमेंट यह भी आया, “दूल्हे का प्यार सच्चा है, तभी मेहंदी का रंग इतना गहरा हो गया।”