Viral Video: कैब में सवारी पी रही थी शराब, बीच सड़क पर फेंकी बोतल, ड्राइवर ने उठाई आपत्ति, बनाया वीडियो
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने पीली टी-शर्ट पहन रखी है और वह लगातार यात्रियों से शराब न पीने की अपील करता है। बावजूद इसके कोई उसकी बात मानने को तैयार नहीं होता।

विस्तार

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने पीली टी-शर्ट पहन रखी है और वह लगातार यात्रियों से शराब न पीने की अपील करता है। बावजूद इसके कोई उसकी बात मानने को तैयार नहीं होता। वीडियो के शुरूआती हिस्से में एक महिला ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठी है, जो पीछे बैठे व्यक्ति से शराब की बोतल मंगवाती है। ड्राइवर द्वारा मना करने पर महिला कहती है, “हम खुद संभाल लेंगे, पुलिस के सामने भी देख लेंगे, तुम्हें क्या दिक्कत है?”
This cab driver addressed privacy concerns in cabs which have dashboard cameras through this video.
He shouldn't have blurred the video though. Everyone should know who was this pic.twitter.com/qmzDreMkgt— Incognito (@Incognito_qfs) July 2, 2025
कैब में बैठकर सवारी ने पी शराब
इसके बाद अगली क्लिप में एक पुरुष यात्री शराब खत्म करने के बाद बोतल को चलती कार से बाहर सड़क पर फेंक देता है। ड्राइवर फौरन उसे टोकता है और कहता है, “भाई, ऐसा नहीं किया जाता।” वीडियो के आखिर में जैसे ही ये यात्री कैब से उतर जाते हैं, ड्राइवर कैमरे की तरफ देखकर कहता है, “अब समझ आया कि कैब में कैमरा क्यों जरूरी है? अगर लोगों को इसे लेकर प्राइवेसी का मसला लगता है तो मैं क्या कर सकता हूं, लेकिन मेरी गाड़ी में ये सब नहीं चलेगा।”
लोगों ने वीडियो पर दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
ड्राइवर का यह जिम्मेदाराना और समझदारी भरा रवैया लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और उन यात्रियों को बुरा-भला कह रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि हर कैब ड्राइवर को ऐसी ही सतर्कता दिखानी चाहिए ताकि यात्रियों की सुरक्षा बनी रहे और नियमों का पालन हो सके। वीडियो अब तक लाखों बार देखा और शेयर किया जा चुका है।