सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Texas woman dubbed 'Satan's puppet' drank neighbor's blood after tension led to murder

Zara Hatke: हत्या के बाद पड़ोसी का खून पी गई महिला, लोग कहते हैं शैतान की कठपुतली, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Fri, 12 Dec 2025 12:37 PM IST
सार

Zara Hatke: अमेरिका में एक महिला पड़ोसी की हत्या कर उसका खून पी गई। इसके आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था। पहले उसे पागल बताया गया था। अब दो साल बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया तो उसे 50 साल की जेल की सजा हुई है। 

विज्ञापन
Texas woman dubbed 'Satan's puppet' drank neighbor's blood after tension led to murder
हत्या के बाद पड़ोसी का खून पी गई महिला, लोग कहते हैं शैतान की कठपुतली - फोटो : एआई तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Zara Hatke: हर दिन क्राइम की खबरें पढ़ने और सुनने को मिलती हैं। अब इस बीच एक खबर सामने आई है, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है। एक महिला ने अपने पड़ोसी हत्या कर उसका खून पी गई। जब मौक पर पुलिस पहुंची, तो वो पड़ोसी को मारकर उसका खून पी रही थी। 'शैतान की कठपुतली' कही जाने वाली महिला ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।  

Trending Videos


अमेरिका में रहने वाली 54 वर्ष की सिंथिया मिंग नाम की महिला अपनी पड़ोसी 45 वर्षीय एंजी मेलिसा मूर की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी और उसका खून पी थी। सिंथिया मिंग को दोषी पाए जाने के बाद 50 साल की जेल की सजा हुई है। मिंग ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि मूर ने उसके कुत्ते की हत्या कर दी थी, जिसकी वजह से उसने मूर को मार डाला। 
विज्ञापन
विज्ञापन


खुद को बताया था निर्दोष 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंथिया मिंग ने शुरू में 7 सितंबर 2022 को एंजी मेलिसा मूर की हत्या के मामले में खुद को निर्दोष बताया था। लेकिन उसने बाद में अपना बयान बदल दिया और हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद मैकलैनन काउंटी जिला अटॉर्नी कार्यालय ने 50 साल की सजा सुनाई है। 

Baba Vanga Predictions 2025: 2025 के लिए बाबा वेंगा ने क्या की थी भविष्यवाणियां? साल के अंत में इतनी हो गईं सच

एंजी मेलिसा मूर ने 6 सितंबर 2022 की रात को 911 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी कि खिड़की तोड़कर कोई उसके घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद पुलिस अधिकारी व्हिस्परिंग एवेन्यू स्थित उसके घर पहुंचे, तो उन्होंने मूर को पूरी तरह नग्न, मृत और खून से लथपथ देखा। 

हत्या की दोषी महिला पुलिस को देखते ही लगी भागने

पुलिस ने देखा कि मिंग के मुंह में खून लगा हुआ था और मूर का खून पी रही थी। जब उसने पुलिस को देखा तो भागने लगी। इसके बाद अधिकारियों ने मिंग को हिरासत में लेने में सफलता हासिल कर ली। 

Ganga River on Mars: मंगल ग्रह पर मिली गंगा नदी! वैज्ञानिकों ने खोजा 16 नदियों का नक्शा, क्यों दुनिया है हैरान

पहले बताया था पागलपान

मिंग के डॉक्टर, डॉ. ली कार्टर ने कोर्ट से कहा कि मिंग को बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर, हिस्ट्रियोनिक पर्सनैलिटी डिसऑर्डर और स्किजोअफेक्टिव डिसऑर्डर, बाइपोलर टाइप है। इसकी कोर्ट में मामला चल रहा था और उसे सजा नहीं हुई थी। मिंग ने दो साल बाद यह कुबूल कर लिया कि इउसने मूर की गोली मारकर हत्या की और उसका खून पी थी। वह अपराध के समय वह पूरी तरह होश में थी। 

क्यों नाम रखा शैतान की कठपुतली? 

मिंग को अब 50 साल के लिए जेल भेजा गया है। मृतका मूर का 16 साल का बेटा है, जिसने मिंग को 'शैतान की कठपुतली' बताया था। इसके कारण लोग मिंग को इसी नाम से जानने लगे। तो वहीं मूर के पिता ने मिंग को निर्दयी हत्यारिन बताया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed