Video: 15000 फीट पर छलांग लगाते ही प्लेन में फंस गया स्काइडाइवर का पैराशूट और फिर..., वायरल हुआ खतरनाक वीडियो
Viral Video: ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग के दौरान हादसा होने से बच गया। एक स्काइडाइवर का रिजर्व पैराशूट प्लेन से कूदते ही खुलकर विमान के टेल में उलझ गया।
विस्तार
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल, 15000 हजार फीट की ऊंचाई पर एक स्काइडाइवर का मौत से सामन हुआ। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड में स्काइडाइवर का 15,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते ही अचानक उसका रिजर्व पैराशूट प्लेन की टेल में फंस गया। अब घटना का खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की सांसें थम गई हैं।
जहाज से कूदते ही फंसा पैराशूट
स्काइडाइवर विमान के दरवाजे पर खड़ा होकर छलांग लगाने की तैयारी में था। उसके बाहर कदम रखते ही रिजर्व पैराशूट का हैंडल प्लेन के आंशिक रूप से खुले फ्लैप में फंस गया। इससे अचानक पैराशूट खुल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैराशूट तेजी से हवा में फैल गया और सीधे प्लेन की टेल पर फंस गया। इसके बाद स्काइडाइवर तेजी से भागते विमान के पीछे हवा में लटक गया।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि स्काइडाइवर के झटकों की वजह से प्लेन के बाएं स्टेबलाइजर को भी नुकसान हुआ है। पायलट को यह जानकारी नहीं थी कि पीछे क्या हुआ है, लेकिन अचानक उसे प्लेन के ऊपर झुकने और हवा की गति कम होने का अहसास हुआ।
NEW: Skydiver’s parachute accidentally deploys and gets tangled on the tail of a plane during a 15,000-foot jump
A Far North Freefall Club skydiving trip in Queensland turned dangerous on September 20
The Cessna Caravan carrying 17 parachutists left Tully Airport for a 16-way… pic.twitter.com/qlID36Aidc— Unlimited L's (@unlimited_ls) December 11, 2025
Zara Hatke: हत्या के बाद पड़ोसी का खून पी गई महिला, लोग कहते हैं शैतान की कठपुतली, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
ऐसे खुला मेन पैराशूट
प्लेन पर लटके स्काइडाइवर ने किसी तरह चाकू निकाला और रिजर्व पैराशूट की 11 लाइनें काटीं। इसके बाद रस्सियां टूट गईं और पैराशूट फट गया। फिर विमान से अलग हो गया। फिर उसने मुख्य पैराशूट को खोला और सुरक्षित लैंड किया। सिर्फ उसे केवल मामूली चोटें आईं। वह अपनी बहादुरी और होशियारी से बच गया।
Baba Vanga Predictions 2025: 2025 के लिए बाबा वेंगा ने क्या की थी भविष्यवाणियां? साल के अंत में इतनी हो गईं सच
पायलट भी कूदने वाला था
विमान पर नियंत्रण खोने के बाद पायलट भी कूदने की तैयारी कर चुका था। लेकिन 2,500 फीट नीचे आते-आते उससे लगा कि अब वह विमान को संभाल सकता है और उसने प्लेन को सुरक्षित उतार लिया।